Mumbai में पकड़ा गया डिजिटल लुटेरा..200 क्रेडिट रख रखे थे

महाराष्ट्र
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Mumbai News: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने चोरी करने वाले एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो डिजिटल वर्ल्ड का बड़ा चोरी का गैंग है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) लोगों से ठगी करने वाले दो महिलाओं समेत गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश फर्जी डॉक्यूमेंट्स की मदद से बैंकों और वित्तीय संस्थानों को जमकर चूना लगा रहे थे। बैंकों से क्रेडिट कार्ड बनवाते थे और होम लोन भी लेते थे। जबकि आवेदकों को इस बारे में भनक भी नहीं लगने देते थे। मुंबई पुलिस ने पूरे खेल का खुलासा कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR से चोरी की गई गाड़ियां यहां बेची जा रही है..

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बच्चों को कभी भी लिफ्ट में अकेला ना छोड़ें..देखिए वीडियो

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि गिरोह के सदस्यों ने उनसे संपर्क करने वाले लोगों के दस्तावेज जुटाए थे और अलग-अलग बैंकों से करीब 200 क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करवा लिए थे। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की यूनिट -3 ने मुंबई के भांडुप, मुलुंड, कुर्ला और वडाला इलाकों में छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास मिले यह सामान
आरोपियों के कब्जे से फर्जी आईटी रिटर्न, टीडीएस फॉर्म, बिजली बिल, विभिन्न कंपनियों के स्टांप और सील, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) स्टांप, 10 स्वाइप मशीनें, 56 सिम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 14 मोबाइल फोन और 60,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पीड़ित से क्रेडिट कार्ड के नाम पर लिए थे दस्तावेज
पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले एक पीड़ित के मुताबिक इसी गिरोह को लोगों ने उसके साथ ठगी की है। आरोपियों ने उसे क्रेडिट कार्ड और होम लोन दिलाने का वादा किया था और उसके नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाए थे। आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड और होम लोन लेने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिकायतकर्ता से करीब 4.50 लाख रुपये लिए थे, लेकिन वादा पूरा नहीं किया।
अग्रीपाड़ा थाने में एफआईआर
पीड़ित की शिकायत के आधार पर अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच की तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। पुलिस ने लोगों को क्रेडिट कार्ड और होम लोन का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर दिया।
खुद को आवेदकों की कर्मचारी बताती थीं महिलाएं
गिरोह के सदस्यों ने एक दुकान और एक फ्लैट किराए पर लिया था। जो कागज दिए, वो लोन या क्रेडिट कार्ड चाहने वाले आवेदकों के आवासीय पते पर पाए गए। इन दस्तावेजों की मदद से आरोपी सिम कार्ड लेते थे और खुद को आवेदक बताकर लोन के लिए बैंकों से संपर्क करते थे। गिरफ्तार महिलाएं खुद को लोन या क्रेडिट कार्ड मांगने वाले आवेदकों की कर्मचारी बताती थीं और वैरिफिकेशन के दौरान बैंक कर्मचारियों को यही जानकारी देकर गुमराह कर देती थीं।
कार्ड डिलीवर होने पर निकाल लेते थे पैसे
दिए गए पते पर क्रेडिट कार्ड की डिलीवरी के बाद आरोपी उन्हें मशीनों पर स्वाइप करते थे और लाखों का लेनदेन करते थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी प्रदीप मौर्य, भावेश शिरसाट और एक 29 वर्षीय महिला के खिलाफ मुंबई और उससे सटे नवी मुंबई के पुलिस स्टेशनों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना था कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi