डायरिया से Ace City में हड़कंप..यथार्थ हॉस्पिटल ने लगाया कैंप

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यथार्थ हॉस्पिटल ने ऐस सिटी सोसायटी में लगाया हेल्थ कैंप

● सोसायटी में बढ़ती बीमारी को देखते हुए यथार्थ हॉस्पिटल के सहायक महाप्रबंधक से मिले एओए पदाधिकारी

Greater Noida West: रिकार्डतोड़ गर्मी, सोसायटी में गंदे पानी की सप्लाई की चपेट में अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट भी आ गया है। खासकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसायटी में पिछले एक-दो दिनों से हड़कंप मचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गंदे पानी की सप्लाई की वजह से लोग जिसमें युवा, महिला और बच्चे-बुजुर्ग शामिल हैं, एक के बाद एक बीमार पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नोएडा के अट्टा मार्केट में ख़रीदारी के लिए जाने वाले..पहले ये खबर पढ़ लीजिए

गंभीर समस्या के सामने आते ही AOA के सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से सप्लाई पानी की शुद्धता की जांच करवाई। साथ ही एओए बोर्ड के सदस्यों ने यथार्थ हॉस्पिटल के सहायक महाप्रबंधक विवेक श्रीवास्तव से सम्पर्क कर ऐस सिटी सोसायटी में  निःशुल्क अनुभवी चिकित्सकों एवं दवाइयों से युक्त हेल्थ चेकअप कैम्प लगवाने की मांग की।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: बिल्डर ने बाँटे बंपर ईनाम..रेजिडेंट्स हैरान

यथार्थ अस्पताल ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए 14 मई से 18 मई 5 दिवसीय हेल्थ कैम्प लगाने की सहमति दे दी है। इस कैम्प का आज शुभारंभ हुआ। यथार्थ अस्पताल के सहायक महाप्रबंधक विवेक से हेल्थ कैम्प लगवाने की मांग करने वालो में एओए बोर्ड अध्यक्ष नितिन शर्मा, सचिव सौरभ कुमार व अन्य बोर्ड सदस्य प्रमुख रूप से रहे।