धोनी-विराट नहीं! बल्कि इस खिलाड़ी ने IPL में की है सबसे अधिक कमाई

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL: IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत भारत में 2008 में हुई थी और तभी से दुनियां भर में इस लीग ने अपना परचम लहराना शुरू कर दिया और अब 2024 आते आते सीजन 16 भी आ गया जिसकी शुरुआत मार्च में होगी। लेकिन आईपीएल ने भारतीय टीम को कई बड़े बड़े खिलाडी देने के साथ उनकी झोली भी खूब भरी है जिसमे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तक शामिल हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अभी तक के हुए 15 सीजन में आईपीएल से सबसे अधिक कमाई किस खिलाड़ी ने की है।
ये भी पढ़ेंः WTC पॉइंट टेबल में भारत की लंबी छलांग, पाक को पछाड़ बना नंबर-1
आईपीएल इतिहास में इस लीग से सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे नाम आता है टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का तो वहीं उनके बाद टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है तो रन मशीन किंग कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर शामिल हैं।

IPL में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी

1-रोहित शर्मा–टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत के 3 साल डेक्कन चार्जस से जुड़े रहे जहां उन्हें 3 करोड़ में खरीदा गया था लेकिन 2011 में मुंबई ने उन्हें 9 करोड़ 20 लाख में खरीदा और रोहित आज भी टीम से जुड़े हुए हैं। रोहित शर्मा की मौजूदा फीस 16 करोड़ है तो वहीं 5 बार मुंबई को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल से अबतक कुल 178 करोड़ 60 लाख रुपये कमाई की है जो सबसे अधिक है।

Pic Social media

2-महेंद्र सिंह धोनी–आईपीएल में 5 बार अपनी टीम चैनई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में दूसरे नंबर पर है जिन्होंने ने अबतक कुल 176 करोड़ रुपये कमाई की है जो रोहित के बाद दूसरे नंबर पर आते है।

Pic Social media

3-विराट कोहली–आईपीएल 2008 से बेंगलुरु से जुड़े रहे विराट कोहली कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आते है और उन्होंने ने अब कुल 174 करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई की है। विराट कोहली को बेंगलुरु ने पहले सीजन में केवल 12 लाख में खरीदा था जो अब 15 करोड़ सालाना हो गया है।

Pic Social media

यहीं नही कमाई करने के मामले में रोहित शर्मा, धोनी और विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना का भी नाम है। चौथे नंबर पर कमाई करने के मामले में सुरेश रैना हैं, जिनकी कमाई करीब 110 करोड़ रुपए की हुई। हालांकि, वह अब आईपीएल नहीं खेलते हैं। पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने अभी तक करीब 109 करोड़ रुपए कमाए हैं।