Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बच्चों के लिए डेंगू (Dengue) बड़ा खतरा बन गया है। नोएडा के सेक्टर-30 के बाल चिकित्सालय (Children’s Hospital) में बच्चों में डेंगू की बीमारी की गंभीरता पर शोध के लिए सीरोटाइप जांच (Serotype testing) शुरू कर दी गई है। डेंगू से पीड़ित 40 मरीजों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें ज्यादातर डेन टू वायरस से पीड़ित मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के पॉश इलाके में घूमता दिखा दिखा तेंदुआ..टेंशन में इलाके के लोग
ये भी पढ़ेंः अंडरग्राउंड वाटर का दोहन: नोएडा के 3 बिल्डरों पर लाखों का जुर्मना
बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्थान (Children’s Hospital and Post Graduate Institute) में नवंबर में डेंगू से पीड़ित 40 मरीजों के नमूनों की सीरोटाइप जांच हुई थी। इसमें से 22 में डेन टू के वायरस मिले। वहीं, दो नमूनों में डेन वन और एक में डेन श्री वायरस मिले थे। अब बाल चिकित्सालय इन मरीजों की बीमारी को लेकर गंभीरता से अध्ययन करेगा। अध्ययन में यह पता किया जाएगा कि अलग-अलग मरीज में बीमारी की गंभीरता, लक्षण, इलाज की अवधि आदि क्या रही। इसके बाद इसके आंकड़े निकाले जाएंगे। इन मरीजों के नमूनों की सीरोटाइप जांच के लिए संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह ने किट उपलब्ध कराई।
बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्थान के माइक्रोबायलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. सुमी नंदवानी ने कहा कि सीरोटाइप जांच रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। आने वाले दिनों में भी जांच की जाएगी। अगले साल जनवरी तक जांच रिपोर्ट सहित शोध से जुड़े अन्य पहलू की जानकारी सामने होगी। रिपोर्ट में उम्र के आधार पर मरीजों में बीमारी की गंभीरता की जानकारी भी इकट्ठा की जाएगी।
बाल चिकित्सालय के माइक्रोबायॉलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. सुमी नंदवानी ने कहा कि शोध की वजह 18 साल से कम उम्र के किशोर और बच्चों में डेंगू की गंभीरता और प्रबलता की जानकारी प्राप्त करनी है। इसके साथ यह भी पता करना है कि साल दर साल डेंगू के वायरस का प्रभाव किस तरह से बच्चों को प्रभावित करता है। इससे पहले कई नमूनों की जांच दिल्ली में भी कराई गई थी। अब बाल चिकित्सालय में ही सिरोटाइप जांच शुरू कर दी गई है।
टेस्ट करने के लिए 1200 और किट मिलीं
बाल चिकित्सालय में डेंगू सीरोटाइप जांच के लिए गुरुवार को 1200 जांच किट और मिल गई हैं। जांच का दायरा बढ़ाने के लिए नई जांच किट मंगाई गई हैं। ज्यादा से ज्यादा मरीजों के नमूनों की जांच अब हो सकेगी। नई जांच रिपोर्ट को भी शोध में शामिल किया जाएगा।
इस वर्ष 15 बच्चे डेंगू से पीड़ित
इस साल जिला मलेरिया विभाग ने डेंगू के 970 मरीजों की पुष्टि की है। इसमें से 130 से ज्यादा मरीजों की उम्र 18 साल से कम है। इन मरीजों की जांच एलाइजा किट से हुई है। वहीं, रेपिड किट से जांच के बाद मरीज से पीड़ित मिले किशोर और बच्चों की संख्या 300 से ज्यादा है। कोविड काल के बाद से जिले में मलेरिया के मुकाबले डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस वर्ष मलेरिया के केबवल 45 मामलों की पुष्टि हुई।
READ: Serotype testing-Dengue–khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi