Delhi

Delhi: सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों की गुहार, हमारी भी सुन लो मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार

दिल्ली राजनीति
Spread the love

Delhi News: सुपरटेक के 16 प्रोजेक्ट के 15 साल से त्रस्त घर खरीददारों ने 3 मई को 5 बजे Cannaught Palace में पहलगांव के victims को श्रद्धांजलि देने के लिए एवं एक दूसरे का दुःख बांटने के लिए ,एकत्रित हुए। लेकिन हैरानी की बात ये की कनाट प्लेस पर शांतिपूर्वक पहलगाम के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए सुपरटेक के होम बायर्स को पुलिस ने श्रद्धांजलि देने से पहले ही डिटेन कर लिया।

ये भी पढ़ेंः Delhi: “हरित भारत – स्वच्छ भारत” अभियान के अंतर्गत भव्य पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

आपको बता दें, ये होम बायर्स पिछले 15 साल से त्रस्त है, 12 दिसंबर को nclat ने सुपरटेक के 16 प्रोजेक्ट को एनबीसीसी को अवॉर्ड कर दिया था, जिस पर सुपरटेक औरअपेक्स बिल्डर की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 21 फरवरी को रोक लगा दी और होम बायर्स की अपील को रद्द कर दिया, जो पीड़ित है उसको सुना नहीं जा रहा, हियरिंग पेंडिंग है, पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में हियरिंग थी, फिर 8 अप्रैल के लिए स्थगित की गई, फिर 17 अप्रैल के लिए स्थगित हुई, फिर 25 अप्रैल के लिए स्थगित हुई और अब फिर निश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई, ज्ञात रहे cji 13 मई को रिटायर हो रहे है और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्म कालीन अवकाश आ जाएगा, तो ऐसे में होम बॉयर अनिश्चितकालीन पीड़ित रहेंगे। होम बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट में मेंशनिंग एप्लीकेशन भी लगा रखी है जिस पर monday 5 मई को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री सुनवाई करेंगी।

ज्ञात रहे सुपरटेक के हजारो घर खरीददारो में से बहुतायत अपने घर की कीमत का 95% या लगभग संपूर्ण राशि सुपरटेक को दे चुके हैं और अभी तक घर के लिए भटक रहे हैं सुपरटेक की विभिन्न परियोजना 2010 से शुरू हुई थी जो अभी तक अधूरी है, इनके घर खरीदार चौतरफा परेशान है इनमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो घर की ईएमआई भी दे रहे हैं, किराया भी दे रहे हैं, अपने घर की लगभग पूरी रकम चुकाने के बाद भी ये घर खरीदार असहाय और बेघर हैं, जिन को घर मिल गए हैं वो आधी अधूरी बनी सोसायटी में अव्यवस्था और कुप्रबंधन का शिकार है।

ये भी पढ़ेंः Delhi से जयपुर सफर करने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

घर खरीददारों ने बताया ये हमारी सुप्रीम कोर्ट की प्रार्थना भी होमबायर के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए है, और हमारी ये लडाई आने वाले पीढ़ियों के अधिकारों का भविष्य में हनन न हो ये सुनिश्चित करेगी। घर खरीददारों ने सभी से अपील की, के वे अपने अधिकारों और ताकत का प्रयोग सुपरटेक के 15 वर्षों से पीड़ित घर खरीददारों के पक्ष में करे और इस लडाई को लड़ने में घर खरीददारों का सहयोग करें ।