Delhi Road Closed: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर, 10 दिनों के लिए बंद हुई ये सड़क
Delhi Road Closed: अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं या फिर दिल जाने का सोच रहे हैं तो पहले यह जरूरी खबर पढ़िए। आपको बता दे कि दिल्ली (Delhi) की एक सड़क को अगले 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बरसात से पहले दिल्ली नगर निगम ने मास्टरप्लान रोड (Masterplan Road) के नाले की सफाई का काम शुरू कर दिया है। नाले की सफाई के कारण दस दिनों तक रोड का एक मार्ग वाहनों के लिए बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।

ये भी पढे़ंः Noida से ग्रेटर नोएडा तक दौड़ेगी डबल डेकर बस, ये रहा रूट प्लान
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अनुसार गीता कॉलोनी (Geeta Colony) से लेकर कड़कड़ी मोड़ तक रोड 10 दिनों तक बंद रहेगा। गीता कॉलोनी से कड़कड़ी मोड़ की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए रूट डायवर्ट किया है। वाहन चालक विकास मार्ग से होते हुए कड़कड़ी मोड़ जा सकते हैं।
साल में कई बार मशीनों से होती है सफाई
दिल्ली नगर निगम के अनुसार यह नाला पीडब्ल्यूडी (PWD) का है। साल में एक बार मशीनों के जरिये सफाई का काम दिल्ली नगर निगम करता है। बरसात से पहले निगम मशीन के जरिये नाले की सफाई कर रहा है। नाले की गाद निकालकर सड़क पर रखी जाता है। सूखने के बाद उसे लैंडफिल साइट पर वाहनों के माध्यम से पहुंचाया जाता है। नाले में खुरेजी, गीता कॉलोनी, प्रियदर्शनी विहार, जगतपुरी, चित्रा विहार क्षेत्र के छोटे नालों का पानी गिरता है। वर्षा के दौरान क्षेत्रों में जलभराव न हो इसलिए बेहतर तरीके से सफाई करवाई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

