Traffic Police Advisory: दिसंबर महीने में शादी का सीजन काफी तेजी से चल रहा है। हर चौराहे पर कोई न कोई वैवाहिक उत्सव जरूर देखने को मिल रहा है। शादी के सीजन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी है। इस एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शादी के सीजन के कारण कुछ रोड में काफी ज्यादा ट्रैफिक रहेगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR के इन इलाकों में 50% तक बढ़े फ्लैट के दाम..देखिए लिस्ट
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सोसायटी में कुत्ते ने 8 साल के बच्चे को काटा, CHC में नहीं मिला एंटी रैबीज इंजेक्शन
शादी का ये सीजन 15 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सख्त इंतजाम किए हैं।किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी को ध्यान से पढ़ें और इसका पालन करें।
मंदिर मार्ग , न्यू रोहतक रोड समेत इन रास्तों पर जानें से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अनुसार मंदिर मार्ग, धौलाकुआं से राजौरी जाने वाले NH-48, पालम रोड, मातादीन मार्ग, बिजवासन-नजफगढ़ रोड की तरफ जानें से बचें। एडवाइजरी के अनुसार मायापुरी चौक से लाजवंत चौक तक सतगुरु राम सिंह मार्ग तक, जाखिरा से द्वारका मोड़ तक नजफगढ़ रोड, रामा रोड, रोड नंबर 28 शिवाजी प्लेस, विशाल एनक्लेव, राजा गार्डन, जीटी रोड शाहदरा, पंजाबी बाग से नांगलोई रोड तक जाने वाली न्यू रोहतक रोड, कांझावाला रोड पर जाने से बचें।
गुरुद्वारा नानक पियाओ साहिब से मुखबारा चौक समेत इन मार्गों पर भी मिलेगी लंबी भीड़
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार गुरुद्वारा नानक पियाओ साहिब से मुखबारा चौक तक जाने वाली जीटी करनाल रोड, मधुबन चौक से रिठाला चौक तक जाने वाली भगवान महावीर मार्ग, शनि मंदिर NH-44 से पल्ला बख्तवारपुर चौक तक जाने वाली बख्तवारपुर रोड, नजफगढ़ फिरनी रोड, पालम फ्लाई ओवर से राजापुरी रेड लाइट रोड नंबर 201 द्वारका, डाबरी पालम रोड, मुकारबा चौक से सिंघु बॉर्डर जाने वाले NH-44, आजाद पुर से R/A पंजाबी बाग जाने वाली रिंग रोड में भी शादी के सीजन में काफी भीड़ होती है इसलिए इन रोड़ों पर जानें से बचें।
दिल्ली मेट्रो का करें इस्तेमाल
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार शादियों के सीजन में ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे डीटीसी बस, दिल्ली मेट्रो आदि का इस्तेमाल करें। पार्किंग स्थल पर ही अपनी गाड़ियां पार्क करें। सड़क के किनारे गाड़ी पार्क न करें, ये ट्रैफिक के प्रवाह को प्रभावित करता है। आम पब्लिक खासकर मोटर साइकिल चलाने वालों को सलाह दी जाती है कि धैर्य रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें, वहीं, ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। असुविधा से बचने के लिए यात्रा की योजना पहले ही बना लें।
Read: traffic police, Delhi Police, Wedding Season, Khabari Media, Khabari Media Latest News