Delhi News: नशा, अपराध को छोड़कर विकास की ओर बढ़ रहा पंजाब: मनीष सिसोदिया
Delhi News: पंजाब में इन दिनों नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) खुद इस अभियान की देखरेख कर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के बड़े नेता ने पंजाब में नशे को लेकर अहम बात कह दी है। आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब समेत 6 राज्यों में अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इन बदलावों पर मुहर लग गई है। वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही इन राज्यों में नए सह प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है। डॉ. संदीप पाठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन भी बने रहेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को दिल्ली और मेहराज मलिक को जम्मू एवं कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया है।
ये भी पढे़ंः AAP Meeting: AAP पार्टी में बड़ा बदलाव..दिल्ली से लेकर पंजाब तक किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?
जानिए क्या कहा मनीष सिसोदिया ने
पंजाब के प्रभारी बनाए गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों के अनुभव से कह सकता हूं कि पंजाब के लोगों ने तीन साल पहले अरविंद केजरीवाल की राजनीति से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को मौका दिया था। भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया। इसके बाद से पंजाब में बहुत काम हुए। अब तक पंजाब में युवाओं को नौकरी देने, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनाने, गांवों में किसानों की खुशहाली के लिए खेती को लेकर जितने भी फैसले लिए गए हैं उनमें काम हुआ है। इतना काम पंजाब के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आगे कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि पंजाब का हर आदमी बदलता पंजाब को महसूस करे। उन्होंने कहा कि बदलते पंजाब में नशा, अपराध और बेरोज़गारी के लिए कोई जगह नहीं है। आप पंजाब प्रभारी ने कहा कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को लेकर लोगों में एक अलग तरह का प्यार है। लुधियाना पश्चिम का उपचुनाव आम आदमी पार्टी जरूर जीतेगी। मेरा लक्ष्य है कि सरकार जनता के लिए काम करती रहे और जनता के हित के लिए एक से बढ़कर एक अच्छा काम करे।
ये भी पढे़ंः Farmers Protest: हम किसानों के साथ लेकिन बॉर्डर खोलना भी जरूरी: CM Mann
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने की ज़िम्मेदारी दिए जाने पर मैं अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। पंजाब की जनता का स्नेह और विश्वास मेरे लिए प्रेरणा का काम करेगा। पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों के परिणाम अब वहां स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं और हम आत्मविश्वास से भरे बदलता पंजाब को देख रहे हैं। अब समय है इस परिवर्तन को रॉकेट की रफ्तार देने का। वहीं डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि गोवा में पंकज गुप्ता प्रभारी और अंकुश नारंग, आभाष चंदेला व दीपक सिंगला सह प्रभारी होंगे।

