Delhi

Delhi News: विश्व पुस्तक मेले 2025 में तीसरे दिन AWGP स्टॉल पर उमड़ी भीड़

दिल्ली
Spread the love

Delhi News: विश्व पुस्तक मेले 2025 में अखिल विश्व गायत्री परिवार (AWGP) का स्टॉल तीसरे दिन भी ऊर्जा और सकारात्मकता से भरा हुआ है। विभिन्न आयु वर्गों और पृष्ठभूमियों से आए लोग बड़ी संख्या में इस स्टॉल का दौरा कर रहे हैं। असम के राज्यपाल सहित कई सरकारी गणमान्य व्यक्तियों ने स्टॉल का दौरा किया और AWGP के आध्यात्मिक साहित्य को सराहा। रूस के नागरिकों ने भी गहरी रुचि दिखाई, जो AWGP की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को दर्शाता है।
ये भी पढ़ेः Delhi Election: नई दिल्ली सीट CM भगवंत मान ने संभाला मोर्चा, केजरीवाल के समर्थन में किए चुनावी रैली

स्टॉल पर उपस्थित स्वयंसेवक आगंतुकों से आत्मीयता से जुड़ रहे हैं और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की शिक्षाओं को साझा कर रहे हैं। यहां स्व-उन्नति, ध्यान, आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य और सामाजिक परिवर्तन जैसे विषयों पर आधारित पुस्तकों का व्यापक संग्रह उपलब्ध है।

स्टॉल का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण है, जो AWGP के समरसता और प्रबुद्ध जीवन के संदेश को प्रतिबिंबित करता है। आगंतुकों को न केवल साहित्य की विविधता बल्कि स्वयंसेवकों की आत्मीयता और जोश भी आकर्षित कर रहा है। प्रेरणा, जिज्ञासा और उत्साह से भरी बातचीत का सिलसिला जारी है, जो मेले के बीच एक सीखने और चिंतन करने का अनूठा माहौल तैयार कर रहा है।

ये भी पढ़ेः Arvind Kejriwal: उंगली पर स्याही लगवाई तो.. केजरीवाल ने क्यों किया बड़ा दावा

राजीव कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि AWGP का यह स्टॉल इस वर्ष के विश्व पुस्तक मेले में एक स्थायी छाप छोड़ने की दिशा में अग्रसर है, अपने मिशन के अनुरूप ज्ञान और प्रकाश को विश्व भर में फैलाने का कार्य कर रहा है।