नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अगर आप रोजाना नोएडा(NOIDA) से गाजियाबाद(Ghaziabad) का सफर तय करते हैं तो अब आपके लिए आना जाना और भी ज्यादा आसान हो गया है। क्योंकि एक नई मेट्रो लाइन पर काम स्टार्ट कर दिया गया है। ये मेट्रो नोएडा के सेक्टर 62 से सीधे वैशाली को एक साथ जोड़ेगी। इसे ब्लू लाइन का ही एक्सटेंशन बताया गया है।
ये भी पढ़ें: Noida Aranya Homes,24 घंटे बत्ती गुल..मीटर चालू!
ये प्रस्तावित रूट सीआईएसएफ कैंप, डीपीएस इंदिरापुरम, रामलीला ग्राउंड , नीति खंड के रूट से होकर गुजरेगी। प्रोजेक्ट के कुल लागत कि बात करें तो 1166 करोड़ रुपए रहेगी।
गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी राहत
इस नए और जबरदस्त रूट के बनने के बाद गाजियाबाद से नोएडा तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा। अभी यदि कोई गाजियाबाद से नोएडा जाता है तो उसे यमुना बैंक पर मेट्रो चेंज करनी पड़ती है। लेकिन ये नया रूट सीधे सीधे तौर पर गाजियाबाद को नोएडा से कनेक्ट कर देगा।
ये भी पढ़ें: Greater नोएडा की इस सोसायटी के लिए ड्रेस कोड!
कैसे सफर हो जाएगा इतना ईजी
अभी जो प्रस्ताव दिए जा रहे हैं, यदि वो समय रहते पूरे हो जाते हैं तो किसी को भी दो मेट्रो बदलने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन नोएडा तो वैशाली और वैशाली टू नोएडा का सफर कर पाएंगे। इस रूट पर यात्रियों का आगमन भी ज्यादा रहता है, ऐसे में इस नए प्रोजेक्ट के बन जाने से लोग राहत की सांस ले सकेंगे।
वहीं, बड़ी बात तो ये भी है कि इससे पहले यूपी सरकार दो मुख्य प्रोजेक्ट को खारिज कर चुकी है। इसमें इलेक्ट्रोनिक सिटी से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर के प्रोजेक्ट्स शामिल है। अलग अलग कारणों के कारण इन प्रोजेक्ट्स को कैंसल करना पड़ा।