Delhi-NCR

Delhi-NCR..आज शाम तक अच्छी खबर मिल सकती है!

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi-NCR के लोगों को आज मिलेगी बड़ी राहत, पढ़िए पूरी खबर

Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों का वीकेंड (Weekend) सुहावना होने वाला है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। लेकिन आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। क्योंकि आज से लेकर शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवाएं चलेंगी। तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी। कहीं कहीं हल्की बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने बताई है। आज 10 अप्रैल और कल 11 अप्रैल को पूरे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) यानी नोएडा (Noida), गाजियाबाद और गुड़गांव (Gurgaon) समेत दिल्ली में बारिश की संभावना है। बारिश के साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जिस कारण से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी। यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में होगी।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: गाज़ियाबाद में यहां बनेगा नया पुल..मेरठ तक शानदार होगा सफर

Pic Social Media

अच्छी बात यह है कि पूरे दिल्ली एनसीआर से भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हीटवेव यानी लू की चेतावनी हटा दी है। यानी दिल्ली एनसीआर में 15 अप्रैल तक हीटवेव नहीं चलेगी।

मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे देश भर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज और कल दो दिन हल्की बारिश के साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस वजह से तापमान में गिरावट होगी। अब फिलहाल 15 अप्रैल तक हीटवेव चलने की संभावना नहीं है। लेकिन 13 अप्रैल से तापमान एक बार फिर से बढ़ेगा। 15 अप्रैल तक तापमान एक बार फिर से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, लेकिन फिलहाल हीटवेव से लोगों को राहत रहेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 10 और 11 अप्रैल को बारिश होगी। वहीं 12 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे पूरे दिल्ली एनसीआर में। ऐसे में कहा जा सकता है कि लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही हीटवेव से भी राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बारिश की वजह से गिरावट होगी। कहा जा सकता है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को कुछ दिन गर्मी नहीं सताएगी।

ये भी पढ़ेंः Delhi: शिक्षा माफिया के खिलाफ गरजे सिसोदिया, कहा केजरीवाल सरकार होती तो 24 घंटे में होती कार्रवाई

आज का तापमान

Pic Social Media