Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के हालात के बीच मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव (Cold Wave) का अटैक जारी है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में जहां दिन में खिली धूप देखने को मिल रही है, वहीं सुबह और शाम सर्द हवा लोगों को कंपकंपा रही है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक अगले 5 दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश (Rain) और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। यूपी और बिहार में भी हल्की बारिश की संभावना है। पंजाब में शीतलहर का अलर्ट है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तारीख लगभग तय..ऐसा हो सकता है शेड्यूल
मौसम विभाग के अनुसार मौसम (Weather) एक बार फिर करवट लेने वाला है। अगले 5 दिनों में बारिश की वजह से ठंड बढ़ सकती है। फरवरी के महीने में भी पहाड़ी इलाको में बर्फबारी (Snowfall) और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से अभी तक ठंड से राहत नहीं मिल पाई है। लेकिन कोहरे का असर अब कम ही देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 फरवरी के बाद से ठिठुरन से राहत मिलेगी। वहीं अभी कुछ दिनों तक सुबह-शाम की गलन रहेगी।
5 दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक देश (Country) के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी दिल्ली में अब तेज हवाओं से लोगों को राहत मिलेगी। आईएमडी (IMD) ने बताया है कि 11 से 15 फरवरी के बीच में उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। 10 फरवरी को राजस्थान और गंगीय पश्चिमी बंगाल में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। वहीं विदर्भ में कई जगहों पर बारिश (Rain) की संभावना है। 11 और 12 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अगले 4 दिन तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई गई है। केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी 11 और 12 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक ठंड (Cold) जारी रहेगी। इसके बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और शीतलहर की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री के बीच रहेगा। पंजाब में भी शीतलहर का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है।