Delhi Metro Job

Delhi Metro Job: रिटायर्ड लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो में जॉब का मौका

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro दे रही है रिटायर्ड लोगों को जॉब का शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल

Delhi Metro Job: दिल्ली मेट्रो में नौकरी करना चाह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रिटायर्ड लोगों के लिए अच्छी जॉब ऑफर कर रही है। ऐसे में अगर आप नौकरी से रिटायर्ड (Retired) होने के बाद भी काम करना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सुपरवाइजर के पद पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification) भी दिल्ली मेट्रो ने जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com की सहायता से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो की इस भर्ती में लास्ट डेट 25 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढे़ंः Noida Airport: बिना ब्रेक के आपकी गाड़ी पहुंचेगी नोएडा एयरपोर्ट..ये रही डिटेल

Pic Social Media

जानिए कौन से लोग कर सकते हैं अप्लाई

दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में सीधे सुपरवाइजर (Supervisor) के पद पर सरकारी नौकरी लेने का यह बढ़िया मौका है। सुपरवाइजर -JE/SE (Track Machines) (पोस्ट कोड:01/NE/S/T) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से फुल टाइम तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को ट्रैक मेंटेनेंस, ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस और ट्रैक मशीन, ब्रिज डिपार्टमेंट या संबंधित फील्ड में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। सुपरवाइजर पद पर मांगी जाने वाली योग्यता संबंधित विस्तृत डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एज लिमिट भी जान लीजिए

दिल्ली मेट्रो सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने वाले रिटायर्ड लोगों की न्यूनतम उम्र 55 वर्ष और अधिकतम उम्र 62 वर्ष रखी गई है। उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी

बात करें सुपरवाइजर/ट्रैक/मशीन के पद पर सैलरी की तो (लेवल-6 35400-112400/-) से रिटायर्ड लोगों को दिल्ली मेट्रो द्वारा प्रति माह 51100/- रुपये वेतन दिया जाएगा। वहीं (लेवल-7 44900-142400/-) से रिटायर्ड लोगों को 59800/- रुपये मंथली सैलरी मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 41 बिल्डरों की हकीकत जान लीजिए

क्या होगी चयन प्रक्रिया- शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू

काम की अवधि

सुपरवाइजर का यह पद पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल बेस पर एक साल के लिए होगा। हालांकि इसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा।

अन्य डिटेल भी जान लीजिए

दिल्ली मेट्रो की इस वैकेंसी में ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्पीड पोस्ट के जरिए 25 फरवरी 2025 तक डीएमआरसी ऑफिस को भेजने होंगे। सुपरवाइजर पद पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट मार्च के पहले सप्ताह में डीएमआरसी की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। वहीं मार्च के दूसरे हफ्ते में चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

फॉर्म भेजने का पता है जनरल मैनेजर/HR/P, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिज लेन, बारहखंबा रोडस नई दिल्ली। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की स्कैन की गई कॉपी इस ईमेल career@dmrc.org पर भी भेजनी होगी। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।