Delhi Metro

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज से किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 अगस्त 2025 से किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। पूरे 8 साल बाद मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है, जिसका सीधा असर लाखों यात्रियों पर पड़ेगा। अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करने के लिए लोगों को अपनी जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। पढ़िए पूरी खबर…

दूरी के हिसाब से 1 से 4 रुपये तक बढ़ा किराया

डीएमआरसी (DMRC) के मुताबिक, यह बढ़ोतरी न्यूनतम है और यह यात्रा की दूरी पर आधारित होगी। यात्रियों को अब 1 रुपये से 4 रुपये तक अधिक किराया देना होगा। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर करने वालों को 5 रुपये तक ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Train: परिवार को 5 लोग स्टेशन छोड़ने जाने वाले, ख़बर पढ़ लीजिए

25 अगस्त से लागू हुआ नया किराया

25 अगस्त से लागू नए किराया स्लैब के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में सबसे लंबी दूरी की यात्रा का किराया अब 64 रुपये हो गया है। पहले यह 60 रुपये था। उल्लेखनीय है कि पिछली बार 2017 में किराए में संशोधन किया गया था। उस समय चौथी किराया निर्धारण समिति (FFC) की सिफारिशों के आधार पर बदलाव किया गया था।

स्मार्ट कार्ड और ऑफ-पीक घंटों में छूट

डीएमआरसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि किराया बढ़ने के बाद भी स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी। इसके अलावा ऑफ-पीक घंटों यानी सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे के बीच और रात 9 बजे के बाद अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट का लाभ भी यात्रियों को मिलता रहेगा।

ये भी पढ़ेंः DDA Flat: अगले 4 दिनों में ख़त्म हो रही है DDA की फ्लैट स्कीम, 25% तक मिल रही छूट

देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। करीब 394 किलोमीटर लंबा नेटवर्क और 289 स्टेशनों के साथ यह देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है। इसमें नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल है।