Delhi

Delhi: मीडिया क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने की रक्षामंत्री से मुलाक़ात

दिल्ली
Spread the love

Delhi News: नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की। रक्षा मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर हुई मुलाक़ात के दौरान नोएडा की कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की लेकर चर्चा की गयी। रक्षा मंत्री से मुलाक़ात के दौरान नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने नोएडा में पत्रकारों की सुरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की,वहीँ पिछले दिनों मीडिया क्लब में फ़ोटो जर्नलिस्ट द्वारा लगाई गयी फ़ोटो प्रदर्शनी की भी जानकारी रक्षा मंत्री के साथ साझा की गयी।

ये भी पढ़ें: Delhi: सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

इसके अलावा पत्रकारों के हित में चलाई जा रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी नोएडा के पत्रकारों को मिले इसका भी अनुरोध रक्षामंत्री से किया गया। मुलाक़ात के दौरान मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने रक्षामंत्री को मीडिया क्लब में आने का आमंत्रण भी दिया जिसपर रक्षामंत्री ने शीघ्र ही मीडिया क्लब आने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: Lok Adalat: नोएडा-दिल्ली में लगने वाली है लोक अदालत, तारीख़ और जगह नोट कर लें