Delhi

Delhi: जेलर Deepak Sharma का तमंचे पर डिस्को..वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi: जेलर Deepak Sharma का पिस्टल के साथ डांस का वीडियो देखिए

Delhi News: सोशल मीडिया पर अक्सर ही कानून तोड़ते हुए लोग वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं और लगातार ऐसे वीडियो तेजी से वायरल भी होते हैं। कुछ ऐसा ही किया है दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के एक अधिकारी ने। सोशल मीडिया पर फेमस जेलर दीपक शर्मा (Jailor Deepak Sharma) फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार यह विवाद जुड़ा है उनके डांस को लेकर। आपको बता दें कि दीपक एक पार्टी में डांस (Dance) कर रहे थे। बात डांस तक तो ठीक थी लेकिन अचानक डांस करते करते उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगे। इसी दौरान पार्टी में मौजूद कोई शख्स उनका वीडियो भी बना लिए। इस तरह यह पूरा पिस्टल वाला डांस कैमरे में कैद हो गया। और अब दीपक शर्मा का डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा में 1 सितंबर से महंगा हो जाएगा मकान-दुकान ख़रीदना

दिल्ली पुलिस कर रही है जांच

इम मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों का कहना है कि वो ये जांच कर रहे हैं कि हथियार लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी। और अगर पिस्टल लाइसेंसी भी है तो दीपक के खिलाफ तिहाड़ जेल प्रशासन को सख्त एक्शन लेने के लिए लिए लिखा जाएगा।

इस गानें पर जेलर ने किया डांस

आपको बता दें कि असल में जेलर साहब एक बर्थ डे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया और पिस्टल हाथ में लेकर अपने दोस्तों के साथ डांस करने लगे। जिस गाने पर वो डांस कर रहे थे वो भी कोई साधारण गाना नहीं था। यह गाना था संजय दत्त की बहुचर्चित फिल्म खलनायक का- नायक नहीं… खलनायक है तू।

ये भी पढे़ंः 10 किमी कम हो जाएगी नोएडा-Greater Noida के बीच की दूरी..यहां बन रही नई सड़क

हो सकता है सख्त एक्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सिलसिले में तिहाड़ जेल ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक शर्मा के खिलाफ इस बार सख्त एक्शन की तैयारी है। उधर, दिल्ली पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान ले लिया है।
खबर सामने आ रही है कि जेलर दीपक शर्मा ने गुरुवार रात घोंडा से बीजेपी की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में डांस करते हुए पिस्टल लहराई। यह आयोजन सीमापुरी थाने के पास चल रहा था। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि क्या दीपक शर्मा को अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी हथियार मिला है, जब कि वो तिहाड़ जेल का अधिकारी हैं। दूसरा, सवाल ये भी उठ रहा है कि अगर ये लाइसेंसी हथियार है, तो क्या कोई अधिकारी इस तरह से इसका दुरुपयोग कर सकता है?

इसको लेकर तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दीपक शर्मा की तमाम कारस्तानियों के बारे में सूचना मिली है। उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। दीपक शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। जेल अधिकारियों का कहना है कि ये जेल नियमों के खिलाफ है। कैसे कोई अधिकारी पिस्टल लहरा कर ये हरकत कर सकता है?

आखिर किसकी थी पिस्टल?

दिल्ली पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, वो मामले की जांच कर रहे हैं। यह चेक किया जा रहा है कि ये हथियार लाइसेंसी था या नहीं या ये दीपक शर्मा का था या नहीं? इसको लेकर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को भी दिल्ली पुलिस लेटर लिखने जा रही है।

पहले भी दीपक पर लग चुके हैं आरोप

यह पहली बार नहीं हुआ है जब दीपक शर्मा विवादों में आया हो। मंडोली जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह पर कैदी सुकेश चंद्रशेखर ने तमाम आरोप लगाए थे।

कैदियों से वसूली का था आरोप

कैदी सुकेश ने बताया था कि दीपक शर्मा मूवी में काम करना चाहते हैं। वो इसके लिए मुझ पर प्रेशर डालते रहते हैं। यहां तक कि उसने बॉडी बिल्डिंग के लिए मुझसे 30 लाख रुपए ले लिए। यही नहीं दोनों ने मुझे करीब 5 लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर लिए। दीपक शर्मा के खिलाफ कई और कैदियों ने भी कई शिकायतें की है। मेरी मांग है कि दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ एंटी-करप्शन ब्यूरो जांच करे। सुकेश ने कहा था कि जेल के अंदर की फुटेज इन दोनों अधिकारियों ने लीक की थी।

दीपक ने दी थी सुकेश चंद्रशेखर को धमकी

सुकेश चंद्रशेखर ने दीपक शर्मा और जय सिंह पर उसे धमकाने और मानसिक उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था। सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने उसे धमकी देकर EOW के सामने दिये गए बयान को वापस लेने को कहा था। सुकेश ने आरोप लगाया था कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने रेड के अगले दिन उसको बुलाकर कहा कि उसने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया। अब उसकी बारी है।

जानिए कौन है जेलर दीपक शर्मा?

जेलर दीपक शर्मा के प्रोफाइल से पता चलता है कि वो बॉडी बिल्डिंग का काम करता है और मंडोली जेल के पास ही उनका घर है। आरोप है कि जेलर दीपक का कई असामाजिक तत्वों के साथ उठना-बैठना है। हाल ही में जेलर ने आरोप लगाया था कि एक महिला ने उससे 50 लाख रुपए ठग लिए। इसके साथ ही वो जेलर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। वो जेल की कहानियां सुनाने में माहिर है।

अब असलियत आई सामने

लेकिन अब उसकी एक और असलियत सामने आने से कई सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ जेल प्रशासन को इसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं।