Delhi News: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी (Bomb threats) मिलने के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) अलर्ट मोड पर आ गई है। दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वो अपनी आधिकारिक ईमेल आईडी (E mail ID) पर जो भी ईमेल या मैसेज आएं उसको समय से चेक करें। चाहे वह स्कूल टाइम से पहले आ रहे हैं, स्कूल के टाइम या बाद में आ रहे हों।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली जाने वालों को जाम से मिलेगी राहत..पढ़िए पूरी ख़बर
साथ ही यह भी स्कूलों से दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कहा है कि अगर कुछ भी अवांछित मिलता है तो दिल्ली पुलिस और जिला या जोन के शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को तुरंत सूचना दें। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल अथॉरिटी पेरेंट्स को भी सूचना दें और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी को भी जिससे समय रहते किसी भी तरह की चुनौती या धमकी से निपटा जा सके।
आपको बता दें कि इन धमकियों की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) करेगी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामला स्पेशल सेल में दर्ज किया जा रहा है और इसको लेकर एक टीम बनाई जाएगी। अधिकारी ने बताया कि ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित और इसकी गहनता से जांच की जरूरत है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में दर्दनाक हादसा..स्कूटी से स्कूल जा रही छात्रा की मौत
बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गई है। सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि हमने प्रत्येक स्टेशन पर सुरक्षा और कड़ी कर दी है। हमने अपने कर्मियों को सतर्क कर दिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा है।
एक सीनियर सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में एक सामान्य परामर्श जारी किया गया है और सीआईएसएफ के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के अनेक हिस्सों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शहर की सीमाओं पर अवरोधक लगा दिए गए हैं।