Delhi Election

Delhi Election: केजरीवाल का बीजेपी-कांग्रेस पर एक साथ हमला

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi Election: दिल्ली चुनाव प्रचार में केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) पर निशाना साध रहे हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में हर दिन प्रचार कर रहे हैं और अपनी योजनाओं के बारे में बताकर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के घोंडा (Ghonda) इलाके में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक जनसभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि वो दस सालों से राजनीति में हैं लेकिन उन्हें राजनीति करनी आई ही नहीं। केजरीवाल ने कहा कि इसलिए ये विरोधी लोग मेरे ऊपर चढ़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इंजीनियर था, इंजीनियर हूं और इंजीनियर रहूंगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election 2025: केजरीवाल ने जारी किया दिल्ली चुनाव का मैनिफेस्टो

गलत बटन दबाया तो 25 हजार का नुकसान होगा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि मेरे से आप काम करा लो। मुझसे स्कूल सही करवा लो, अस्पताल बनवा लो, पानी ठीक करा लो, मेरे से बिजली ठीक करा लो…ये काम मैं बड़े शानदार तरीके से करता हूं। लेकिन मुझे राजनीति करनी नहीं आती। जो बीजेपी वाले हैं उनको भी मैं अपना भाई मानता हूं। जो कांग्रेस के लोग हैं उन्हें भी मैं अपना भाई मानता हूं। मैं पूरे देश को अपना परिवार मानता हूं। इसलिए मैं सभी पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपने गलत बटन दबा दिया तो 25 हजार रुपये महीने का चूना लग जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

10 सालों में हुआ ढ़ेरों काम

आप मुखिया ने कहा कि अगर आपके पास 25 हजार रुपये भरने के लिए हैं तो देख लीजिए। मैं ये नहीं कहूंगा कि 10 सालों में मैंने दिल्ली को स्वर्ग बना दिया। लेकिन पिछले दस सालों में दिल्ली में जितना काम हुआ है, उतना काम 75 सालों में भी नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Election: CM आतिशी का बड़ा ऐलान, हर सोसायटी को मिलेंगे 20 लाख रुपये

बीजेपी पर बोला तीखा हमला

बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं सोच रहा था कि बीजेपी (BJP) वाले जनता को मिलने वाली सारी सुविधाओं को बंद क्यों करना चाह रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ये इसलिए सुविधाओं को बंद करना चाहते हैं जिससे जनता के टैक्स का पैसा देश के कुछ चंद उद्योगपतियों को लोन दे सकें। कर्ज देने के दो चार सालों के बाद बीजेपी की सरकार इनका कर्ज माफ कर देती है। ये आपका लोन माफ नहीं करते लेकिन एक आदमी का 46 हजार करोड़ रुपये का लोन माफ कर देते हैं।