स्कूल, दमकल केंद्र और जल बोर्ड दफ्तर भी होंगे शामिल
Delhi News: दिल्ली सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने राजधानी की लगभग 1,000 इमारतों पर रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Panels) लगाने की योजना की घोषणा की है। इस परियोजना के तहत 55 मेगावाट ग्रीन एनर्जी उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा गया है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल अनिवार्य
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली सभी सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत सैकड़ों स्कूलों, 40 से अधिक दमकल केंद्रों, 24 दिल्ली जल बोर्ड कार्यालयों और दिल्ली नगर निगम की 70 से अधिक इमारतों पर सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। इससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बिजली बिल में होगी करोड़ों की बचत
इस पहल से दिल्ली सरकार (Delhi Government) को बिजली बिल में सालाना 50 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होने की उम्मीद है। साथ ही, कार्बन उत्सर्जन में 46 हजार टन कार्बन डाईऑक्साइड की कमी आएगी। अधिकारियों के अनुसार, 3,880 चिन्हित सरकारी इमारतों में से 1,200 से अधिक पर पहले ही रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi: गांधी जयंती पर योग कार्यक्रम में शामिल हुईं CM रेखा, बोली- ‘सादगी और संयम ही असली शक्ति’
रिठाला में सोलर प्लांट का उद्घाटन
पिछले महीने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने 1,000 सरकारी भवनों पर सोलर पैनल स्थापित करने की परियोजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने रिठाला में एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 25 किलोवाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह परियोजना अगले साल जनवरी तक पूरी हो जाएगी। जल्द ही अन्य सरकारी इमारतों को भी सोलराइज करने का काम शुरू होगा।’

