Delhi News: राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है।
Delhi News: राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके (Preet Vihar Area) में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है। महिंद्रा शोरूम (Mahindra Showroom) में एक महिला अपने परिवार के साथ नई गाड़ी लेने पहुंची थी। गाड़ी की डिलीवरी के बाद महिला ने शोरूम के भीतर ही नींबू कुचलने की पारंपरिक रस्म निभाने का फैसला किया। लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया और नई-नवेली थार शोरूम की पहली मंजिल से नीचे सड़क पर जा गिरी।
नींबू कुचलने की रस्म बनी मुसीबत
पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में स्थित महिंद्रा शोरूम (Mahindra Showroom) में एक महिला अपने परिवार के साथ नई थार खरीदने पहुंची थी। गाड़ी खरीदने के बाद परंपरा के अनुसार पूजा-पाठ और नींबू कुचलने की रस्म शुरू हुई। महिला ने गाड़ी को स्टार्ट किया और नींबू कुचलने के लिए एक्सीलेटर दबाया, लेकिन गाड़ी धीरे चलने की बजाय तेज गति से आगे बढ़ी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, गाड़ी ने शोरूम की शीशे की दीवार तोड़ते हुए 15 फीट नीचे सड़क पर उलट गई।
ये भी पढ़ेंः Meta: मेटा में इंजीनियर्स के लिए मौक़ा, हिंदी चैटबॉट तैयार करने के हर घंटे मिलेंगे 4500 रुपये
महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में गाड़ी के साथ महिला भी नीचे गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरूम के कर्मचारियों और परिवार वालों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। राहत की बात यह रही कि महिला की जान को कोई बड़ा खतरा नहीं है, हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं।

शोरूम में मची अफरा-तफरी
हादसा इतना अचानक हुआ कि शोरूम में मौजूद कर्मचारी और अन्य ग्राहक घबरा गए। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि नई थार सड़क पर उलटी पड़ी थी, और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शीशे टूटकर बिखर गए, और शोरूम का माहौल पलभर में हादसे के मंजर में बदल गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाए, जबकि कुछ ने मोबाइल निकालकर घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Internet: भारत समेत कई एशियाई देशों में इंटरनेट स्लो, बड़ी वजह सामने आई
पुलिस के अनुसार, इस मामले में अभी तक न तो घायल महिला की ओर से और न ही शोरूम मालिक की ओर से कोई शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा गाड़ी चलाने के दौरान गलत तरीके से एक्सीलेटर दबाने के कारण हुआ।

