उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर है। विश्व मधुमेह दिवस के मौक पर दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS ने मधुमेह (Diabetes) के शिकार गरीब मरीजों को एक बड़ी राहत दी है। एम्स के किसी भी ओपीडी (OPD) पर एंसुलिन (Insulin) की फ्री सुविधा मिलेगी। एंसुलिन का इंजेक्शन मधुमेह के शिकार मरीजों को दिया जाता है। एम्स में दो नए काउंटर खुलेंगे। जो न्यू राज कुमारी अमृत कौर ओपीडी बिल्डिंग से सामने होंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः देश के 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में Delhi-NCR कहां..देखिए
ये भी पढ़ेंः धनतेरस-दीवाली पर इतने हजार करोड़ का कारोबार..इतनी बिकी गाड़ी
यह काउंटर हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलें रहेंगे। इसके अलावा, इंसुलिन काउंटर पर इंसुलिन की शीशियों पर हिंदी और अंग्रेजी में लिखने की सलाह भी देगा। जो मरीज काफी दूर से आते हैं। ऐसे मरीजों को आईस पैक दिया जाएगा। ताकि वह बिना किसी दिक्कत के इंसुलिन को लेकर जा सकें।
प्राप्त सूचना के मुताबिक प्रिस्क्राइब करने वाला चिकित्सक इस बात की जानकारी देंगे कि उस मरीज को कोई शीशियां नहीं दी जाएंगी। केंद्र उन्हें उपलब्ध कराएगा। शुरुआत में इंसुलिन की शीशियां एक महीने की उपचार अवधि के लिए जारी की जाएंगी, जिसे भविष्य में 2-3 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।
AIIMS की नई पहल से मरीजों को राहत
न सिर्फ दिल्ली (Delhi) में बल्कि पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। मधुमेह की बड़ी वजह पेनक्रियाज के बीटा सेल और लीवर में चर्बी जमा होना है। ऐसे में एम्स की फ्री इंसुलिन देने की पहल मरीजों के लिए काफी राहत देगी। एम्स में सिर्फ दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से ही नहीं बल्कि देश-दुनिया के मरीज भी अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। इसकी वजह सिर्फ इलाज सस्ता होना ही नहीं बल्कि विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधा होना है। अस्पताल में ज्यादातर वह मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जो आर्थिक रूप से प्राइवेट इलाज करा पाने में या दवाएं खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में एम्स की नई पहल से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।