Delhi

Delhi: आम आदमी पार्टी का यूपी से केरल तक का मास्टर प्लान तैयार!

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi: आप ने किया पार्टी में बड़ा बदलाव, यूपी से केरल तक की तैयारी

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को मजबूत करने में लग गए हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने यूपी से लेकर केरल तक के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) ने नई जिम्मेदारियों की घोषणा करते हुए विभिन्न राज्यों के लिए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नई सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक दिलीप पांडे को पार्टी का ओवरसीज कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। मध्य प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर, कर्नाटक के प्रभारी राजेश गुप्ता, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी ऋतुराज गोविंद और उत्तराखंड के प्रभारी महेन्द्र यादव बनाए गए हैं।

ये भी पढे़ंः Delhi: छात्र राजनीति में AAP की एंट्री, केजरीवाल ने बनाया स्टूडेंट विंग ASAP

इसी प्रकार, राजस्थान में धीरेश टोकस, महाराष्ट्र में प्रकाश जारवाल, तेलंगाना में प्रियांका कक्कड़, तमिलनाडु में पंकज सिंह, केरल में शेली ओबेरॉय और लद्दाख में प्रभाकर गौर को आम आदमी पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश के लिए दिलीप पांडे, विशेष रवि, अनिल झा और चंद्रेंद्र कुमार को सह-प्रभारी बनाया गया है, जबकि उत्तराखंड में घनेन्द्र भद्राज और हिमाचल प्रदेश में विजय फुलारा को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरी लिस्ट यहां भी देख सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Train: एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ 15 दिन चलती है

कहां कौन बना प्रभारी और सह प्रभारी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन नियुक्तियों से इन क्षेत्रों में स्थानीय नेतृत्व और तालमेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कदम आप (AAP) की अपनी संगठनात्मक आधार को मजबूत करने और देश भर में तथा विदेशों में भारतीय समुदायों के बीच अपना प्रभाव बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। इन नियुक्तियों को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक घोषणा के माध्यम से औपचारिक रूप दिया गया।
इस घोषणा में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का खास ख्याल रखा गया है जहां साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश के लिए चार सीनियर नेताओं को सह प्रभारी बनाया गया है।