कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली के केशवपुरम से एक बहुत हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है जहां एक महिला से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के नाम पर 15 लाख रुपए ठग लिए। घटना 4 सितंबर की बताई जा रही है जब केशवपुरम में अपने परिवार के साथ रहने वाली भावना गूगल पर डॉक्टर के नंबर सर्च कर रही थीं तब उन्हें एक नंबर मिला जिसपर महिला ने कॉल किया तो उधर से फ़ोन उठाये व्यक्ति ने कुछ देर में कॉल करने को कहा।
ये भी पढ़ें: 12 रुपए में दिल्ली में ट्रेन से सफ़र..पढ़िए पूरी ख़बर
कुछ देर बाद उधर से भावना के नंबर पर कॉल आया और उन्हें बताया कि उनके वट्सऐप पर एक लिंक भेजा है, जिस पर क्लिक करने के बाद उन्हें डॉक्टर से मिलने का समय मिल जाएगा। भावना ने उस लिंक पर क्लिक किया और कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से पांच लाख रुपये निकल गए थे उसके कुछ देर बाद फिर पांच लाख रुपये निकल गए। लेकिन इनका मेसेज नहीं आया। अगले दिन सुबह एक बार फिर उनके खाते से पांच लाख रुपये निकल गए। उसके बाद बैंक से पैसे निकाले जाने का मैसेज आया। वह घबरा कर तुरंत बैंक पहुंचीं जहां पता चला कि उनके खाते से 15 लाख रुपये निकल गए हैं।जिसके बाद उनका बुरा हाल हो गया।
ये भी पढ़ें: सावधान! 12 सितंबर को नोएडा-Greater नोएडा की रफ्तार थाम देंगे किसान!
इस घटना की जानकारी भावना ने साइबर सेल को दी और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस जिस नंबर पर महिला की बात हुई थी उसको और जिस बैंक खाते में पैसे जमा हुए थे उसकी जांच भी कर रही है।ताकि जल्द से जल्द आरोपी तक पहुँचा जा सके।