Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी में स्विमिंग (Ajnara Homes Society) पूल में नहाने गए कई बच्चों को चोट लग गई है। स्विमिंग पूल (Swimming Pool) की उखड़ी हुई टाइल्स से बच्चों के पैर कट गए और जख्म बन गया। बच्चे लहूलुहान हो गए हैं। निवासियों में मेंटेनेंस एजेंसी (Maintenance Agency) के इस मामले में काफी रोष है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida के 27 बड़े स्कूलों को नोटिस..वजह भी जान लीजिए
सोसाइटी निवासी दिनकर पांडेय ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम उनकी बेटी अन्य बच्चों के साथ सोसाइटी के स्विमिंग पूल में नहाने गई थी। स्विमिंग पूल की टाइल्स उखड़े होने के कारण से नहाते समय उनकी बेटी और अन्य बच्चों के पैर में चोट लग गई। बच्चों को स्विमिंग पूल से निकाल डॉक्टर के पास लेकर पट्टी कराई गई।
निवासियों में इस घटना से काफी नाराजगी है। निवसियों ने बताया कि लगभग 2 हफ्ते पहले जिला क्रीड़ा अधिकारी ने निरीक्षण में खामियां मिलने पर बंद करा दिया था। पिछले हफ्ते फिर से निरीक्षण के बाद स्विमिंग फिर से चालू हो गया है। अब निवासी फिर से जिला क्रीड़ा अधिकारी से शिकायत करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस बिल्डर को सोसायटी में बड़े हादसे का इंतज़ार?