DDA Flat Scheme

DDA Flat Scheme: द्वारका, वसंतकुंज समेत कई पॉश इलाकों में घर लेने का मौका

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

DDA Flat Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

DDA Flat Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों (People) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) ने जन्माष्टमी के मौके पर प्रीमियम हाउसिंग स्कीम (Premium Housing Scheme) 2025 की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, द्वारका और पीतमपुरा जैसे पॉश इलाकों में रेडी-टू-मूव फ्लैट उपलब्ध होंगे। डीडीए ने कहा कि इस स्कीम के जरिए लोगों को एचआईजी (HIG), एमआईजी (MIG), एलआईजी (LIG) और ईएचएस (EHS) कैटेगरी के फ्लैट्स बुक करने का मौका मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ई-ऑक्शन से बुक होंगे फ्लैट

आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत फ्लैट्स (Flats) की बुकिंग ऑनलाइन ई-ऑक्शन के जरिए होगी। जसोला के पॉकेट 9B और द्वारका के सेक्टर 16B और 19B में बने अपार्टमेंट्स को फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी के रूप में बेचा जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कीम में करीब 250 फ्लैट ई-ऑक्शन के तहत बेचे जाएंगे। वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी और द्वारका के अलावा जहांगीरपुरी, नंद नगरी, अशोक विहार और शालीमार बाग के फ्लैट भी इसमें शामिल किए जाएंगे। इस योजना को 11 जुलाई को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की अध्यक्षता में हुई डीडीए की बैठक में मंजूरी मिली थी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में बिजली-पानी को लेकर बवाल!

कितने फ्लैट किस कैटेगरी में

डीडीए की जानकारी के मुताबिक, इस हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) में 48 मध्यम आय वर्ग (MIG) फ्लैट्स जहांगीरपुरी, द्वारका, नंद नगरी और पीतमपुरा में उपलब्ध होंगे। वहीं, 39 उच्च आय वर्ग (HIG) फ्लैट वसंत कुंज, द्वारका सेक्टर 19B और जसोला पॉकेट 9B में होंगे। इसके अलावा, रोहिणी में 22 निम्न आय वर्ग (LIG) फ्लैट शामिल किए गए हैं। यही नहीं, स्कीम में पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज भी शामिल हैं, जिससे हाउसिंग और पार्किंग दोनों के विकल्प मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः Online Food Delivery: ज़ोमैटो-स्विगी को टक्कर देने वाला मार्केट में आ गया!

क्या होंगी कीमतें?

डीडीए फ्लैट्स (DDA Flats) की कीमतें कैटेगरी के हिसाब से तय होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, HIG फ्लैट्स की कीमत 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ तक, MIG फ्लैट्स की कीमत 60 लाख से 1.5 करोड़ तक और LIG फ्लैट्स की कीमत 39 लाख से 54 लाख तक हो सकती है। यह स्कीम 26 अगस्त को लॉन्च होगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट eservices.dda.org.in पर विजिट कर सकते हैं।