Dainik Bhaskar requires a reporter

Dainik Bhaskar: दैनिक भास्कर की डिजिटल टीम में Vacancy

जॉब्स डिजिटल
Spread the love

Dainik Bhaskar: दैनिक भास्कर डिजिटल अपनी टीम को मजबूत करने के लिए रिपोर्टर्स की तलाश कर रहा है। हालांकि ये भर्ती अहमदाबाद और सूरत के लिए की जाएगी। 3 साल से अधिक रिपोर्टिंग अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Prasar Bharti: प्रसार भारती ने ढाई से 3 लाख महीने वाली नौकरी निकाली!

आवश्यक योग्यताएं:

  • पत्रकारिता या मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट।
  • न्यूज सेंस और लोकल कैंडिडेट को प्राथमिकता।
  • गुजराती भाषा में प्रवीणता अनिवार्य।

भूमिका और जिम्मेदारियां:

  • स्थानीय और डिजिटल न्यूज कवरेज।
  • ब्रेकिंग स्टोरीज़ और रिपोर्ट तैयार करना।
  • टीम के साथ मिलकर क्वालिटी कंटेंट डिलीवर करना।

दैनिक भास्कर ग्रुप, जो 12 राज्यों में 61 संस्करणों के साथ 3 भाषाओं में प्रकाशित होता है, एक गतिशील वर्क कल्चर और ग्रोथ के अवसर प्रदान करता है। अगर आप गुजराती न्यूज वर्ल्ड में योगदान देना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए है!

आवेदन करने के लिए अपना सीवी careers@dbdigital.in पर भेजें।