Dainik Bhaskar: देश के सबसे बड़े अखबार समूह दैनिक भास्कर की डिजिटल फर्म (DB Digital) ने सिटी रिपोर्टर के पद पर भर्ती निकाली है। हालांकि यह पद अलीगढ़ लोकेशन के लिए है।
ये भी पढ़ें: Network18: नेटवर्क18 में वीडियो एडिटर्स के लिए Vacancy

योग्यता और जिम्मेदारियां
- संबंधित भूमिका में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए
- मजबूत न्यूज़ सेंस और ब्रेकिंग स्टोरीज़ को समझने की क्षमता
- हिंदी भाषा पर लिखने और बोलने दोनों में अच्छी पकड़
- स्थानीय राज्य (यूपी) के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
आवेदक को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा/सीवी akhil.tomar@dbdigital.in पर भेज सकते हैं। अन्य जानकारी विज्ञापन में देखें…

