नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Noida News: कोतवाली फेज दो क्षेत्र के गांव भंगेल से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। जहां युवती ने 100 रुपए के लालच में फंसकर 21 लाख रुपए गंवा डाले। साइबर ठगों ने पैसे कमाने का लालच देकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
युवती का नाम निकिता कुमारी है। निकिता ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 10 अगस्त 2023 को उसके व्हाट्सएप नंबर पर अननोन नंबर से मैसेज आया। उन्हें ऑनलाइन टास्क देकर पैसे कमाने का लालच दिया। इसके बाद टेलीग्राम एप पर एड कर दिया। टास्क पूरा करने से पहले कुछ पैसे जमा करने के कहा।
यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम: मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 9 लाख
इसके बाद एक वेबसाइट पर एक यूजर आईडी बनवाई। साथ ही साथ कहा कि तुम्हारे द्वारा जमा की गई धनराशि इस वेबसाइट में दिखाई देगी। वेबसाइट का लिंक भी दिया। शुरुआत के सभी टास्क को पूरा करने पर 100 रुपए भी पेटीएम में ट्रांसफर किए। उसके बाद टास्क पूरा होता गया और अलग अलग बैंक अकाउंट्स से ट्रांसफर कराते गए।
तीन दिन में चले गए 21 लाख रुपए
पीड़िता ने 11 से 13 अगस्त के बीच कुल 28 बार 21 लाख 10 हज़ार रुपए ट्रांसफर किए। जब वापस पैसे निकलवाने की कोशिश की तो लड़की को ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद युवती का नंबर भी ब्लॉक कर दिया।