Cyber Crime

Cyber ​​Crime: आपके बैंक अकाउंट का E-KYC करना होगा..ऐसे कहकर इतने लाख ठग लिए

TOP स्टोरी Trending गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Cyber ​​Crime: बैंक अकाउंट का E-KYC करने के नाम पर हुई बड़ी ठगी, पढ़िए पूरी खबर

Cyber ​​Crime: अगर आपके पास भी बैंक ई-केवाईसी (Bank e-KYC) से सम्बन्धित फोन आता है तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि आज कर साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने ठगी करने का नया तरीका निकाला है। नए नए तरीकों से साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाकर लाखों की ठगी कुछ ही मिनट में कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गाजियाबाद (Ghaziabad) से। जहां दो लोगों से साढ़े 12 लाख रुपये ठग लिए। पहली घटना में राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठग ने बैंक खाता ऑनलाइन केवाईसी करने के नाम पर 6 लाख रुपए निकाल लिए।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों के सफ़र की टेंशन ख़त्म..इन 25 रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Pic Social Media

पीड़ित के बेटे ने उन्हें मोबाइल की स्क्रीन शेयर करते हुए देखा तो रोका लेकिन तब तक ठग 3 मिनट में उनके खाते से 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुका था। साइबर ठगी (Cyber Fraud) की दूसरी घटना मुरादनगर निवासी सोमेंद्र प्रताप के साथ हुई। मुरादनगर निवासी सोमेंद्र प्रतार को घर बैठे कमाई का झांसा देकर टास्क पूरा करने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी कर लिए। दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है।

बैंक खाता ई-केवाईसी के नाम पर 6 लाख गंवाए

राजनगर एक्सटेंशन की आशियाना पाम कोर्ट सोसायटी निवासी भूपेंद्र प्रसाद शंकर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर काल कर एक युवक ने स्वयं को इंडसइंड बैंक का प्रतिनिधि बताया। उसने आगे कहा कि उनके बैंक खाते की ई-केवाईसी नहीं हुई है, ऐसे में उनके खाते को बंद कर दिया जाएगा। फोन पर ठग ने आश्वासन दिया कि बैंक के कुछ नियमों का पालन करेंगे तो आनलाइन ई-केवाईसी कर दिया जाएगा। उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाएगा जिसके जरिए इंडसइंड बैंक के नाम से मोबाइल एप डाउनलोड कराया।

ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा में अगले 2 दिनों तक धारा 163 लागू..भूलकर भी ना करें ये काम

इसके बाद वाट्सएप काल करके स्क्रीन शेयर करने को बोला गया। जिसके बाद उनके खाते से मात्र तीन मिनट में छह लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसी बीच उनके बेटे ने उन्हें मोबाइल स्क्रीन शेयर करते हुए देखकर रोक दिया।

टास्क पूरा करने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपए की ठगी

मुरादनगर स्थित बृजविहार कालोनी निवासी सोमेंद्र प्रताप ने जानकारी दी कि साइबर ठगों ने फोन कर उन्हें अमेजन इंडिया रिक्रूटमेंट टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा। इस ग्रुप में काफी लोग पहले से ही जुड़े थे। मुस्कान अग्रवाल नामक युवती ने स्वयं को वित्तीय विशेषज्ञ बताकर टेलीग्राम टास्क पूरे करने के तरीके बताए।
उनके मोबाइल पर 24 टास्क की लिस्ट भेजी गई। इन्हें पूरा करने पर मोटा मुनाफा होने का दावा किया गया। पीड़ित ने साइबर ठगों के झांसे में आकर साढ़े छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने अपने पैसे निकालने का कोशिश किए तो उन्हें और टास्क पूरे करने के लिए कहा गया। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी अपराध ने कहा कि दोनों पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शीघ्र आरोपितों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।