Cyber Crime

Cyber Crime: झपटमारों से सावधान..फ़ोन खोया नहीं की अकाउंट होगा ख़ाली!

Life Sytle(English) उत्तरप्रदेश
Spread the love

Cyber Crime: फोन गिरा और बैंक खाते से खाली हुई रकम, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

Cyber Crime: इन दिनों देशभर में साइबर क्राइम (Cyber Crime) बढ़ता चला जा रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग साइबर क्राइम का शिकार बनते हैं। ऐसे में अगर आपको फोन कहीं खो गया है तो सिर्फ दूसरी सिम (Sim) निकलवाने से भी काम नहीं चलेगा। आपको यह भी निश्चय करना होकि जो फोन खाया है या कहीं गिर गया है। नहीं तो ऐसी स्थिति में आपके साथ भी साइबर ठगी (Cyber Fraud) हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Ration Card है तो आप ख़ुद ही बना सकते अपना आयुष्मान कार्ड..जानिए कैसे?

Pic Social Media

कुछ ऐसा ही एक मामला बरेली कोतवाली क्षेत्र में भी सामने आया है। आपको बता दें कि बमनपुरी निवासी सुनील का फोन कहीं गिर गया। फोन गिरने के बाद 15 दिनों के अन्दर उनके खाते से 7.25 लाख रुपये निकाल लिए गए। लेकिन राहत की बात यह है कि, उन्होंने सतर्कता दिखाई और तत्काल ही आनलाइन शिकायत (Online complaint) दर्ज करा दी। जिससे उनका कुछ रुपया होल्ड हो गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गायब हुए फोन की सिम से हुआ फ्रॉड

कोतवाली के बनमपुरी निवासी सुनील के मुताबिक वह एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते हैं। अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में उनका फोन अचानक गिर जाता है। काफी ढूंढा मगर कहीं मिला नहीं। इसके बाद उन्होंने फोन में पड़ी उसी नंबर की दूसरी सिम को निकलवा लेते हैं। इसके बाद वह निश्चिंत हो गए। लेकिन 4 मई को अचानक से उनके फोन से लगभग 20 हजार रुपये कट गए। कुछ देर बाद फिर से उनके बैंक खाते से 44 हजार और तीसरे ट्रांजेक्शन में उनके खाते से फिर 20 हजार रुपये कट गए। उस दिन वह उन मैसेज पर ध्यान नहीं दिए।

ये भी पढ़ेंः Navaratri पर बिक रहा है जानलेवा घी..कहीं आपने तो गलती से नहीं ख़रीद लिया?

7.25 लाख रुपये गायब

धीरे धीरे 15 दिनों के अन्दर दो बैंक खातों से करीब 7.25 लाख रुपये गायब हो गए। जब तक उन्हें इस बारे में खबर हुई तो खाता लगभग खाली हो चुका था। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी आनलाइन शिकायत दर्ज कराई। तब कुछ रुपया उनका होल्ड हो गया। बाद में पता चला कि यह रुपये उनकी उसी सिम से निकाले गए हैं जो सिम उनकी खो गई थी। अब कोर्ट के आदेश पर उनका रुपया रिलीज होना है। इसलिए उन्होंने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हैक कर फोन निकाल लिए 9 लाख रुपये

सुभाष नगर (Subhash Nagar) के गंगानगर निवासी जसवीर सिंह ने साइबर थाने में रिपोर्ट लिखाई है। उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट में बताया है कि 30 सितंबर को उनका फोन हैक हो गया, इसके बाद साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से एक बार 4.81 लाख और दूसरी बार में पांच लाख रुपये निकाल लिए। इसके 2 मैसेज भी उनके फोन पर आए। मगर फोन हैक होने की वजह से वह भी डिलीट कर दिए गए।

उनका आरोप है कि इसके बाद उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और रुपये वापस करने के नाम पर व्हाट्सअप पर एक लिंक भेजने की बात कही गई। लेकिनर उन्होंने लिंक ओपन नहीं किया और साइबर थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।