Crypto Fraud के लिए 4 करोड़ का सॉफ्टवेयर..मेरठ के इंजीनियर्स भी शामिल

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया

Crypto Fraud News: मेरठ के इंजीनियर ने बनाया 4 करोड़ का सॉफ्टवेयर बनाया था। आरोपी ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश का वादा कर लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए यह सॉफ्टवेयर तैयार किया था। यह सॉफ्टवेयर मेरठ के इंजीनियरों (Engineers) के सहयोग से तैयार किया गया है। सॉफ्टवेयर (Software) अपडेट करने का काम भी इंजीनियर को दिया गया। सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण लेने के सिलसिले में इंजीनियर कई बार दुबई भी गया है। इसके बाद आरोपी ने डिजिटल करेंसी का पूरा खेल समझा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली पुलिस होगी आधुनिक..3 नॉट 3 राइफल की जगह ये हथियार होंगे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Delhi-NCR से चोरी हो रही गाड़ियां यहां बेची जा रही है

ठगी मामले में 4 अन्य कंपनियां शामिल

आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) में निवेश का झांसा देकर लोगों को ठगने के लिए आरोपियों ने 4 करोड़ रुपये से तो सॉफ्टवेयर तैयार किया था। मेरठ (Meerut) के इंजीनियर के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर (Software) तैयार बनाया गया। सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का काम भी इंजीनियर को दिया गया था। इसके लिए इंजीनियर को 2 करोड़ रुपये दिए गए। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है। एसआईटी (SIT) का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में 4 अन्य कंपनियां शामिल हैं।

सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण लेने दुबई गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण लेने के सिलसिले में इंजीनियर कई बार दुबई (Dubai) भी गया है। इसके बाद आरोपी ने डिजिटल करेंसी का पूरा खेल समझा। भारत लौटकर सॉफ्टवेयर तैयार किया। शातिर आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट भी तैयार की, जिसमें निवेशकों को उनकी आईडी खोलने पर एक डिजिटल करेंसी (Digital Currency) में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी दिखती थी। लेकिन ऐसा नहीं था।

Pic Social Media

पैसा डबल करने के लालच में निवेश किया

दोगुना रिटर्न (Double Returns) के लालच में लोगों के समक्ष डिजिटल करेंसी का ऐसा जाल बुना गया कि वे इनके झांसे में आते गए। लोगों ने पैसा डबल करने के लालच में निवेश करना शुरू कर दिया। पुलिस एसआईटी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े हर पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ के चलते एसआईटी जांच आगे बढ़ा रही है। एसआईटी का मानना है कि शातिर आरोपियों ने 4 से 5 सॉफ्टवेयर तैयार किए। इसके अलावा कई फर्जी वेबसाइट भी बनाई है।

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही

क्रिप्टोकरेंसी ठगी (Fraud) मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। कई आरोपी पुलिस (Police) की गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हुए हैं। ऐसे में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। डीजीपी पहले ही कह चुके हैं कि मामले में जो भी आरोपी होगा। उसे बख्शा नहीं जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi