UP में अपराधियों की ख़ैर नहीं..CM योगी ने लिया बड़ा फ़ैसला

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Uttarpradesh News: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बहुत ही अहम फैसला लिया है। जिसके तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों चौक-चौराहें,सरकारी व निजी अस्पतालों ,स्कूलों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के अंदर सभी पुलिस थानों को सीसीटीवी से लैस करने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: योगी, केजरीवाल या फिर कोई और..सर्वे में CM की पसंद जानिए

मुख्यमंत्री ने ‘सेफ सिटी परियोजना’ की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन, व्यापारियों, संस्थान संचालकों को क्राइम कंट्रोल में सीसीटीवी के महत्व को बताया जाए और उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी प्रेरित करें

ये भी पढ़ें: INDIA या NDA.. मायावती की पसंद कौन?

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ज़रूरत पड़ने पर फुटेज केवल पुलिस को ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त जहां आवश्यकता हो वहां नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अथवा स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ वित्तिय प्रबंधन करते हुए प्रथम चरण में सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को ‘सेफ सिटी’ के रूप में विकसित किया जाना है। दूसरे चरण में 57 जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं, तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को जोड़ा जाएगा।