Crackdown on drug trafficking in Punjab

पंजाब में नशे की खेप पर शिकंजा..5 किलो हेरोइन जब्त

पंजाब
Spread the love

Punjab News: सीएम भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशे विरुद्ध शुरु किए अभियान दौरान अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने खेमकरन के लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा को 5 किलो हेरोइन सहित गिरफ़्तार करके सरहद पार नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

ये भी पढ़ेः मान सरकार का एक और मील पत्थर; पंजाब की लीची की पहली खेप इंग्लैंड को निर्यात

यह सम्बन्धित जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने आज यहाँ बताया कि हेरोइन की खेप बरामद करने के इलावा, पुलिस टीमों ने दोषी का सपलैंडर मोटरसाईकल भी ज़ब्त किया है, जिस पर वह सवार था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुलजिम लखविंदर लक्खा पाकिस्तान अधारित नशा तस्कर अली के सीधे संपर्क में था और नशा तस्करी करता था। उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की खेप मंगवाने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा था।

डीजीपी ने कहा कि नए अपराधिक कानूनों के उपबंधों अनुसार गज़टिड अधिकारी की मौजूदगी में पूरी तलाशी और बरामदगी की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले- पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेः अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए चल रहे प्रोजेक्ट जल्दी होंगे पूरे: डॉ. बलजीत कौर

आप्रेशन के विवरन सांझा करते पुलिस कमिश्नर ( सीपी) अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस टीमों को ठोस सूचना मिली थी कि नशा तस्कर लखविंदर लक्खा ने नशीले पदार्थों की खेप हासिल की है और इसको खेमकरन से अमृतसर डिलीवर करने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एडीसीपी सीटी- 2 अभिमन्यु राणा के नेतृत्व में सीआईए- 2 की पुलिस टीमों ने जाल बिछा कर मुलजिम को खेमकरन के इलाके से सफलतापूर्वक काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धित आगे वाली जांच जारी है।

इस सम्बन्धित एक मामला अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21सी, 23 और 25 के अंतर्गत एफ. आई. आर. 130 तिथि 01/ 07/ 2024 दर्ज है।