Punjab

लुधियाना में Cow सेस फंड घोटाला, नगर निगम के पूर्व DCFA पर सरकार का बड़ा एक्शन

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब के लुधियाना में Cow सेस फंड घोटाला में नगर निगम के पूर्व डीसीएफए (DCFA ) पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले का खुलासा कमिश्नर द्वारा जारी नोटिस (Notice) से हुआ है, जिसके मुताबिक उक्त मुलाजिम द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान Cow सेस फंड का दुरुपयोग किया गया है जबकि Cow सेस फंड का इस्तेमाल लावारिस गायों के रखरखाव के अलावा किसी अन्य काम के लिए नहीं किया जा सकता है। पढ़िए पूरा मामला…
ये भी पढ़ेः नितिन गडकरी से मिले Meet Hayer..हाईवे प्रोजेक्ट पर चर्चा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उक्त पूर्व डी सी एफ ए के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया कमिश्नर (Commissioner) द्वारा शुरू की गई है लेकिन इससे पहले ही इस घोटाले की गूंज चंडीगढ़ तक पहुंच गई है क्योंकि मोटी रिश्वत लेकर Cow सेस फंड का पैसा ठेकेदारों में बांटने की चर्चा हो रही है। यह मुद्दा विरोधी पार्टियों द्वारा भी जोरों से उठाया जा रहा है जिसके मद्देनजर लोकल बॉडीज विभाग ने सख्त नोटिस लिया है और उक्त पूर्व डी सी एफ ए रवीन्द्र वालिया को मोगा में भेज दिया गया है।

ठेकेदारों को Cow सेस फंड का 15 करोड़ बांटने वाले पूर्व डी सी एफ ए रवीन्द्र वालिया के खिलाफ मुलाजिमों के पी एफ का पैसा अकाउंट में जमा न करवाने के मामले में भी कार्रवाई होगी। इस संबंध में नगर निगम द्वारा कमिश्नर से शिकायत की गई है कि अक्टूबर 2023 के बाद से उनकी सैलरी में से काटा जा रहा पी एफ का पैसा उनके अकाउंट में जमा नहीं करवाया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab को जल्द मिलेगी खुशखबरी..CM मान ने मालवा नहर के काम का लिया जायजा

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि Cow सेस फंड घोटाला की तरह मुलाजिमों के पी एफ का करीब 13 करोड़ भी उनके अकाउंट में ट्रांसफर करने की बजाय ठेकेदारों में बांट दिया गया है जिसे लेकर पी एफ डिपार्टमेंट द्वारा नोटिस जारी करने के बाद जहां नगर निगम द्वारा मुलाजिमों के अकाउंट में बकाया पी एफ का 3 करोड़ जमा करवा दिया गया है वहीं, कमिश्नर द्वारा ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में एक्शन लेने के लिए उक्त पूर्व डी सी एफ ए रवीन्द्र वालिया को एक और नोटिस जारी किया गया है।