एक अदद घर का सपना हर कोई देखता है..ताकि परिवार के साथ सुकून की जिंदगी बिता सके। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तमाम बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने फ्लैट बेचते समय बड़े वादे तो कर दिए..लेकिन पैसा लेने के बाद उनका ठौर-ठिकाना मुश्किल हो गया है।
ऐसी ही ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी से सामने आ रही है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज ठक्कर ने 2010 में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी अजनारा में घर बुक किया था, लेकिन पैसे देने के बाद भी उनको घर नहीं मिला। अब वो बिल्डर के खिलाफ कोर्ट चले गए हैं। कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली के आंनद विहार थाने को बिल्डर के खिलाफ मुकदमा लिखने का आदेश दिया है।
तीन दिन की पुलिस को मोहलत
पंकज के वकील वीके पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने 18 अप्रैल को आर्डर दिया है। मुकदमा दर्ज करने के लिए तीन दिन का समय दिया है. 21 अप्रैल को कोर्ट ने दुबारा बुलाया है।
Read:-Ajnara homes society, greater noida west, Noida extention, karkardooma court, delhi, anand vihar, builder pankaj thakkar, software engineer