Corona Virus: सावधान! नोएडा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी की सलाह
Corona Virus: नोएडा में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। नोएडा में एक्टिव कोविड मरीजों (Active COVID Patients) की संख्या अब 43 हो गई है, जिनमें 22 महिलाएं और 21 पुरुष शामिल हैं। बता दें कि 24 घंटों में 19 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। पढ़िए पूरी खबर…

डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह (Dr. Tikam Singh) ने कहा कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी नियमित निगरानी की जा रही है। फिलहाल किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
डॉ. टीकम सिंह ने कहा कि वायरस (Virus) के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना जरूरी है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की सलाह दी गई है। पॉजिटिव मरीजों के सैंपल दिल्ली या लखनऊ भेजे जाएंगे जिससे वायरस के वैरिएंट की जानकारी प्राप्त की जा सके। इन मरीजों की सात दिन बाद दोबारा जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: चाव से मोमोज़ खाने वाले पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 2 नए पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है। इनके संपर्क में आए लोगों को ट्रैक कर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। दोनों मरीज फिलहाल खतरे से बाहर हैं। डॉ. सिंह ने लोगों से अपील की कि स्थिति नियंत्रण में है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन, बुखार, सर्दी, जुकाम या खांसी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर जांच करानी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के लाखों लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर आ गई
स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से अपील
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने लोगों से सावधानी बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है। प्रशासन का कहना है कि समय पर जांच और उचित सावधानी से इस स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है।

