Corona: बाबा वेंगा ने दावा किया है कि कोरोना महामारी एक बार फिर दुनिया में भारी तबाही मचाएगी।
Corona News: कोरोना को लेकर एक बार फिर डराने वाली चेतावनी (Alert) सामने आई है। जिसमें दावा किया गया है कि यह खतरनाक वायरस (Dangerous Viruses) दोबारा लौटेगा और पहले से भी ज़्यादा तबाही मचाएगा। यह भविष्यवाणी (Prediction) किसी और की नहीं, बल्कि उसी महिला की है, जिसने 2020 में पहली बार कोरोना के वैश्विक प्रकोप की सटीक भविष्यवाणी की थी। भविष्यवाणी करने वाली यह महिला रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) हैं जो ‘जापान की बाबा वेंगा’ के नाम से फेमस है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) की भविष्यवाणियों को लेकर लोग बेहद गंभीर होते हैं क्योंकि वह पहले भी कई बार चौंकाने वाली बातें सही साबित कर चुकी हैं। 1999 में प्रकाशित अपनी किताब ‘The Future as I See It’ में उन्होंने कोरोना महामारी के आगमन से लेकर उसके अप्रैल 2020 में चरम पर पहुंचने तक की भविष्यवाणी की थी।
इतना ही नहीं, उन्होंने गायक फ्रेडी मर्करी और राजकुमारी डायना की मृत्यु की भी सटीक भविष्यवाणी की थी। अब उनकी नई चेतावनी ने लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है।
साल 2030 में फिर लौटेगा कोरोना!
रियो तात्सुकी का दावा है कि साल 2030 में कोरोना वायरस (Corona Virus) दोबारा दस्तक देगा और यह पहले से भी ज़्यादा खतरनाक रूप ले सकता है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि यह अगली लहर फिर से लाशों के ढेर लगा सकती है और वैश्विक जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है।
ये भी पढ़ेंः Nasa: नासा के वैज्ञानिकों ने दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी कर दी

सुनामी और तबाही की भी चेतावनी
रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) ने सिर्फ कोरोना ही नहीं, बल्कि अन्य प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि 2025 के जुलाई महीने में जापान में एक भीषण सुनामी आएगी, जिससे भारी तबाही मच सकती है।
ये भी पढ़ेंः Indigo Offer: इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, बिरयानी पर एयर टिकट फ्री!
बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की तरह डरावनी भविष्यवाणियां
रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) की भविष्यवाणियों की तुलना अब बाबा वेंगा (Baba Venga) और नास्त्रेदमस से की जा रही है। उनकी किताब में यूरोप में भूकंप, जापान में सुनामी और वैश्विक तबाही जैसे कई चौंकाने वाले घटनाक्रमों का उल्लेख है, जो समय-समय पर सच साबित होते आए हैं।

