Lucknow HIT AND RUN CASE: लखनऊ में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव (Shweta Srivastava) के इकलौते बेटे नैमिश की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों के बीच रेस लगाने के दौरान यह बात हुई थी कि कोई भी रास्ते में आएगा तो उसे उड़ा देंगे। आपको बता दें 22 नवंबरको लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नैमिश जब स्केटिंग करके जनेश्वर पार्क से लौट रहा था तभी तेज रफ्तार SUV ड्राइवर उसे कुचलता हुआ फरार हो गया था। घटना में 10 साल के नैमिश की दर्दनाक मौत हो गई।
आरोपी सार्थक एक निजी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है. वहीं देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है. पुलिस ने सफेद कलर की एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है. एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की है. अंशुल वर्मा आरोपी देवश्री के चाचा हैं . जी 20 रोड पर सुबह आरोपी एसयूवी से रेस लगा रहे थे. सीसी टीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की पहचान हुई.
सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं.