Commonwealth Games 2026: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेजबान शहर ग्लास्गो (Glasgow) ने हॉकी Hockey), बैडमिंटन (Badminton), कुश्ती (Wrestling), क्रिकेट (Cricket) और निशानेबाजी (Shooting) जैसे प्रमुख खेलों को 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स से हटा दिया है। इस आयोजन में सिर्फ 10 खेलों को जगह दी गई है।
बता दें, 23 जुलाई 2026 से 2 अगस्त तक ग्लास्गो (Glasgow) में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आयोजन होना है। इससे पहले ग्लास्गो ने 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी। अपनी लागत को सीमित करने के लिए टेबल टेनिस, स्क्वैश और ट्रायथलॉन को भी हटा दिया गया है। बर्मिंघम में 2022 में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल 9 खेल अगले खेलों का हिस्सा नहीं होंगे। इन खेलों को केवल चार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः UP News: CM Yogi ने पुलिसकर्मियों के आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए दिए 1380 करोड़
कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ (Commonwealth Games Federation) में बयान में कहा, खेल कार्यक्रम में एथलेटिक्स (Athletics) और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड) Para Athletics (Track & Field), तैराकी (Swimming) और पैरा तैराकी (Para Swimming), कलात्मक जिम्नास्टिक (Artistic Gymnastics), ट्रैक साइक्लिंग (, Track Cycling) और पैरा ट्रैक साइक्लिंग (Para Track Cycling), नेटबॉल (Netball), भारोत्तोलन (Weightlifting) और पैरा पावरलिफ्टिंग (Para Powerlifting), मुक्केबाजी (Boxing), जूडो (Judo), बाउल्स (Bowls) और पैरा बाउल्स (Para Bowls), 3×3 बास्केटबॉल (3×3 Basketball) और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल (3×3 Wheelchair Basketball) को शामिल किया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ (Commonwealth Games Federation) के बयान के अनुसार, इन खेलों का आयोजन 4 स्थलों स्कॉट्सटाउन स्टेडियम (Scotstoun Stadium), टोलक्रॉस इंटरनेशनल तैराकी केंद्र (Tollcross International Swimming Centre), एमिरेट्स एरेना (Emirates Arena) और स्कॉटिश प्रतियोगिता परिसर (Scottish Competition Complex- SEC) में किया जाएगा। खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ को होटल में ठहराया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: धामी सरकार को PTCUL ने दिए लाभांस के रुप में 11 करोड़ की धनराशि का चेक
कॉमनवेल्थ गेम्स का यह कार्यक्रम भारत की पदक संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने अधिकतर पदक उन खेलों में जीते थे, जिन्हें हटाया गया है। निशानेबाजी को बर्मिंघम खेलों के कार्यक्रम से भी हटाया गया था और उसकी वापसी की कम उम्मीद थी।
हॉकी (Hockey) को 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था और तब से वह इन खेलों का अभिन्न अंग बना रहा। हॉकी का खेलों से बाहर रहना इसलिए भी तय माना जा रहा था, क्योंकि इन खेलों के आयोजन के तुरंत बाद 15 से 30 अगस्त तक वावरे, बेल्जियम और अम्स्टेलवीन, नीदरलैंड में हॉकी विश्व कप आयोजित किया जाएगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स से हॉकी का बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा। क्योंकि उसकी पुरुष टीम इस खेल में तीन बार की रजत विजेता और दो बार की कांस्य पदक विजेता है। महिलाओं ने एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते हैं।
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति प्रमाण पत्र
इसके अलावा निशानेबाजी (Shooting) और कुश्ती (Wrestling) को भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से बाहर किए जाने से भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, क्योंकि अतीत में उसने इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके कई पदक जीते थे।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 आयोजन पहले ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया में होना था, लेकिन वह बढ़ती लागत के कारण मेजबानी से हट गया था। इसके बाद स्कॉटलैंड ने इन खेलों की मेजबानी करने के लिए कदम बढ़ाया।