साल 2023 खत्म होने वाला है और ऐसे में कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई है। साथ ही सर्द हवाओं की वजह से ठंड डबल हो गई है। वहीं, 1 जनवरी से सभी तरह की सरकारी व कुछ प्राइवेट स्कूलों के शीतकालीन अवकाश खत्म होने के करीब लगभग पहुंच ही गया है। लेकिन मौसम ऐसा है कि सर्द कम होने बजाय बढ़ गई है। पिछले 3 दिनों में 2बार दिन में ही धुंध छाने से अंधेरा भी जल्दी पड़ने लगा है।
कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी होने से परिवारजनों अपने बच्चों को लेकर चिंतित होने लगे हैं क्योंकि सरकारी सहित अन्य कुछ विद्यालय भी 1 जनवरी को खुलने जा रहे हैं। वहीं, स्कूलों में दूर दराज वाले एरिया से पढ़ाने आने वाले अध्यापक के सिर पर भी कोहरे की चिंता ने लेकर बना दी है। मौजूदा हालतों पर यदि गौर करें तो स्कूल कि छुट्टी का समय 3:30 बजे है। जो बच्चे बहुत दूर से आते जाते हैं समझिए कि 5 बज जाते हैं। ऐसे में अगर इतनी लेट घर पहुंचेंगे तो कोहरा पड़ने लगेगा।
यह भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान! मौसम विभाग का अलर्ट पढ़ लीजिए
वहीं, जो अध्यापक दूर दराज से पढ़ाने आते हैं वे भी स्कूल में आधे घंटे का स्टे बैक करने के बाद तकरीबन 4 बजे घर के लिए निकलते हैं। ऐसे में अब पेरेंट्स व टीचर्स की चिंताओं को ध्यान में रख छुट्टियां बढ़ती हैं या फिर कोहरे की ठंड में कड़ाके की ठंड में स्कूल जाना पड़ेगा ये अब देखना होगा। वहीं, मौसम विभाग की तरफ से भी आने वाले दिनों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है।