Punjab News: पंजाब में शीत लहर लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास कई दिनों से करा रही है। और शीतलह का कहर अब गंभीर होता जा रहा है और ठंड बढ़ती चली जा रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। धूप न निकलने की वजह से पंजाब में सीवियर (घातक) कोल्ड डे के चलते शहीद भगत सिंह नगर (Shaheed Bhagat Singh Nagar) में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है। वहीं मोगा के बुध सिंह वाला में 2.5, रोपड़ 3.5, गुरदासपुर 3, बठिंडा 3.4, पटियाला 3.6, फरीदकोट 4, लुधियाना 4.1 डिग्री सैल्सियम तापमान रिकार्ड किया गया है।
ये भी पढ़ेंः 26 जनवरी को किले में तब्दील होगा पंजाब..सुरक्षा इंतजामों में 20 हजार जवान होंगे तैनात
मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ (Chandigarh) केंद्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मोहाली में 5.1 डिग्री तापमान की बड़ी गिरावट हुई है। तो वहीं पठानकोट में 4.6, रोपड़ में 4.5, बरनाला में 3 डिग्री दर्ज हुई है। अमृतसर में 0.5 डिग्री, गुरदासपुर में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है।
आज भीषण धुंध में सतर्क रहने की एडवाइजरी
मौसम सामान्य न होने के वजह से पंजाब अलर्ट जोन से बाहर नहीं निकल रहा है, जोकि गंभीर हालातों को बता रहा है। इसी क्रम में मौसम विभाग द्वारा वीरवार के लिए रैड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। घनी धुंध संबंधित एडवाइजरी जारी करते हुए वाहन चालकों को अलर्ट रहने को कहा गया है। कोल्ड डे के बीच धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ेगी और लोगों को मुश्किलों में इजाफा होगा।