पंजाब के स्कूलों को CM मान का तोहफ़ा..बच्चों की परीक्षा की तैयारी के लिए दिए 1.92 करोड़

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के स्कूलों को सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि पंजाब के स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सरकार ने स्कूलों को स्टूडेंट्स की रिवीजन के लिए रिवीजन शीट, प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं तैयार करने के लिए प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 50 रुपए जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में AAP का ‘एकला चलो’..13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी

Pic Social Media

पंजाब के 23 जिलों के लिए 1.92 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। लेकिन यह राशि स्टूडेंट पर खर्च करने के बाद स्कूलों को इसके प्रयोग संबंधी सर्टिफिकेट भी सौपना होगा। यह सर्टिफिकेट 10 मार्च तक स्कूलों में जमा करवाना होगा।

फंड जारी करते दी यह दलील

शिक्षा विभाग (Department of Education) ने यह फंड जारी करते हुए दलील दी है कि इसके पीछे का कारण है कि स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स बढ़िया तरीके से अपनी पढ़ाई की दोहराई कर सकें। साथ ही परीक्षाएं में बढ़िया प्रदर्शन कर सकें। क्योंकि राज्य के सरकारी स्कूलों में अधिकतर जरूरतमंद घरों से जुड़े बच्चे पढ़ाई करने आते है। जिन्हें स्टडी करने में दिक्कत न आए इसी चीज को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।

इंटरनेट के लिए BSNL से हुआ समझौता

राज्य के सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर अब इंटरनेट की सुविधा देने के लिए काम शुरु हो गया है। यह काम दो चरणों में होना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने BSNL से समझौता किया है। बता दें कि पंजाब में 19 हजार स्कूल है। जहां पर इंटरनेट लगाने की प्रक्रिया को पूरा होना है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे व अन्य प्रोजेक्ट स्थापित करने की दिशा में भी काम चल रहा है।