UP News: यूपी के किसानों के लिए सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। अब बिना ब्याज किसानों (Farmers) को ऋण मिलेगा। विधानसभा (Assembly) में पेश होने के बाद एक प्रेस वार्ता में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यह प्रदेश में माताओं, बहनो और बेटियों को उनसे संबंधित योजनाओं (Plans) को चिन्हित करके फोकस किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः योगी सरकार का बजट..महिलाओं, युवाओं, किसानों को तोहफे में क्या मिला?
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) द्वारा यूपी का बजट पेश करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों के लिए अहम ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि गांव में रहने वाले लोगों के लिए बिना ब्याज के ऋण मिलेगा। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना हम शुरु करने जा रहे है, इसमे 5 लाख तक ब्याज मुक्त कर देने जा रहे है।
इसके साथ ही प्रारम्भिक सहकारी ऋण (Cooperative Loan) समितियों के माध्यम से किसानों को कम ब्याज दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराने हेतु 525 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
सीएम योगी ने कहा कि यह यूपी के इतिहास का अब तक सबसे बड़ा बजट है। इसमें में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Bundelkhand Industrial Development Authority) की स्थापना हो रही है। 40 साल बाद कोई प्राधिकरण स्थापित होगा। आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बजट में स्थान दिया।
उन्होंने कहा कि अयोध्या काशी मथुरा वृन्दावन विंध्याचल के लिए बजट में स्थान है। सीएम ने कहा कि प्रयागराज कुंभ के लिए अभी से बजट में व्यवस्था कर दी है।
सीडी रेशियो करीब 57 प्रतिशत से ज्यादा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि गरीब कल्याण महिला सशक्तिकरण युवाओं के समृद्धि पर हमने लगातार फोकस किया। 24 हजार 863 करोड़, 57 लाख की नई परियोजनाओ को हम इस बजट के साथ जोड़ रहे है।
सीएम ने कहा कि सरकार का काम भरोसा सुशासन के लिए था, बजट मे राजकोषीय अनुशासन देखने को मिली है। बेरोजगारी दर आज 19.2 प्रतिशत से उपर था आज घटकर 2.4 प्रतिशत के आसपास है। सीडी रेशियो आज 57 प्रतिशत से ज्यादा है।
जानिए पिंक बजट में क्या है?
सीएम योगी ने कहा कि बजट में पिंक बजट (Pink Budget) भी है जिसमें मातृ शक्ति और राज्य में महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर ध्यान दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार का ये 8वां बजट है।
प्रत्येक बजट में हमने अपनी किसी थीम को लेकर प्रदेश के लोकमंगल के लिए उस बजट (Budget) को प्रस्तुत किया है। हमारा पहला जो बजट था। वह प्रदेश के किसानों को समर्पित था। यह जो बजट है वह प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावना को समर्पित किया गया है।