CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार कांग्रेस (Congress) और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) और उसके सहयोगी दल दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को करके उनका हिस्सा मुसलमानों को देना चाहते हैं। वो आरक्षण का धार्मिक आधार पर बंटवारा करना चाह रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः टुकड़े गैंग नहीं चाहता कि मोदी PM बनें: CM धामी
सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा कि कांग्रेस का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से सत्ता में आना और अपना तालिबानी एजेंडा लागू करना। कांग्रेस ने पहले भी आरक्षण (Reservation) को छीनने की कोशिश कर चुकी है लेकिन व्यापक विरोध होने के कारण उन्हें अपने मंसूबों में सफलता नहीं मिली। रंगनाथ मिश्र कमेटी (Ranganath Mishra Committee) और सच्चर कमेटी के माध्यम से भी एससी एसटी का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहती थी इसीलिए कांग्रेस जातीय जनगणना कराने की बात कर रही है जिससे समाज का ताना बाना छिन्न भिन्न कर कर वर्ग विशेष को लाभ दिया जा सके। कांग्रेस देश की कीमत पर सत्ता चाहती है। कांग्रेस तालिबानी कानून लागू करना चाहती है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का इरादा देश में तीन तलाक (Triple Talaq) और शरिया कानून को भी लागू करना है। यह आधी आबादी का अपमान तो है ही साथ ही उनके खतरनाक मंसूबे दिखाता है। कांग्रेस अपने उस पुराने डीएनए को दिखा रही है जिससे 1947 में देश का बंटवारा हुआ था।
ये भी पढ़ेंः किशोर दा के शहर खंडवा का क्या है हाल..देखिए खंडवा से आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
बीजेपी को मिल रहा है हर वर्ग का समर्थन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि बीजपी (BJP) को समाज के हर तबके, हर वर्ग का वोट मिल रहा है। दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान होना है। 18 चुनावों में पहली बार देश परिणाम को लेकर आश्वस्त है क्योंकि पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने हर मोर्चे पर सर्वांगीण विकास के काम किए हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। वैश्विक मंच से लेकर आम जनता की अपेक्षाओं तक पर काम हुआ है। बिना भेदभाव के पहली बार सभी को योजनाओं का लाभ मिला है।
देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 50 करोड़ लोगों को हेल्थ बीमा पहली बार मिला। पहले चरण चुनाव के पहले संकल्प पत्र जनता के सामने रखा था। कांग्रेस और सहयोगियों के घोषणा पत्र के खतरनाक इरादे नजर आते हैं। कांग्रेस का गरीबी हटाओ का नारा नारा ही रह गया। और कांग्रेस की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। सीएम ने जनता से समझदारी से वोट का इस्तेमाल करने की बात कहते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की है।