Greater नोएडा आ रहे हैं CM योगी..डॉ. महेश शर्मा के लिए मांगेंगे वोट

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा

Noida News: उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 30 मार्च को ग्रेटर नोएडा आएंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) से बीजेपी के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिए वोट मागंगे। सीएम का यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में होगा। बीजेपी ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कार्यक्रम के दौरान CM योगी आदित्यनाथ बीजेपी को वोट करने के लिए अपील करेंगे। अपनी पार्टी भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के लिए वोट मांगेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida: सांसद डॉ. महेश शर्मा की अपील..लोग मतदान ज़रूर करें

हर वर्ग से BJP को वोट करने की करेंगे अपील: CM योगी

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी (Gajendra Mavi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 30 मार्च को ग्रेटर नोएडा में आएंगे। मावी ने आगे बताया कि ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज (GL Bajaj College) में सीएम योगी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम योगी के इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग, शिक्षक, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर तथा पत्रकार भाग लेंगे।

इस प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम योगी (CM Yogi) बीजेपी की नीति और रीति का विस्तार से वर्णन करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने का अनुरोध करेंगे। सीएम योगी के इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पूरी तरीके से लग गये हैं। बताया जा रहा है कि प्रबुद्ध सम्मेलन (Enlightened Conference) में ग्रेटर नोएडा के साथ ही साथ पूरे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों को बुलाया गया है। बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे।