CM Yogi

CM Yogi ने रामलला के दरबार में नवाया शीश, हनुमानगढ़ी में टेका मत्था

उत्तरप्रदेश
Spread the love

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की देश व प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे‌ राम कथा पार्क पहुंचे, यहां उन्होंने 43वें रामायण मेले का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ेः UP News: यूपी के प्राचीन वैभव को पुनर्स्थापित कर रहे हैं सीएम योगी: नरेंद्र तोमर

मुख्यमंत्री यहां से हनुमानगढ़ी पहुंचे। यहां संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन-पूजन कर आरती उतारी। इसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पहले मुख्यमंत्री 20 नवम्बर को सुग्रीव किला द्वार के लोकार्पण एवं संत सम्मेलन के कार्यक्रम में अयोध्या आए थे।

ये भी पढ़ेः UP News: घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई: CM Yogi

रामलला के चरणों में लगाई हाजिरी

हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। सीएम योगी ने रामलला के मंदिर में साष्टांग दंडवत होकर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां हो रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।