CM Vishnu Dev Sai

CM Vishnu Dev Sai: CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण फैसले

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

CM Vishnu Dev Sai की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, जानिए बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai) की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। आपको बता दें कि कैबिनेट ने फैसला किया कि सरकार गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व (Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) का गठन करेगी। इस तरह छत्तीसगढ़ को नया टायगर रिजर्व मिल जाएगा।

ये भी पढे़ंः Rajasthan के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान..1 लाख युवाओं को नौकरी देगी सरकार

मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अनुशंसा और भारत सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण की सहमति के मुताबिक मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों में स्थित गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभ्यारण्य के क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए 2829.387 वर्ग कि.मी. क्षेत्रफल में गुरूघासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व अधिसूचित करने का फैसला किया गया है। इसके गठन के लिए वन-जलवायु परिवर्तन विभाग को अधिकृत किया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

टायगर रिजर्व (Tiger Reserve) के गठन से छत्तीसगढ़ में ईको-पर्यटन का विकास होगा और इसके साथ ही कोर और बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाईड, पर्यटक वाहन, रिसार्ट संचालन के साथ ही विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में टूरिज्म का विकास होगा, लोग अन्य राज्यों की तरह यहां भी टाइगर देखने आएंगे। टायगर रिजर्व में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टायगर ऑथोरिटी से अतिरिक्त बजट प्राप्त होगा जिससे क्षेत्र के गांवों में आजीविका विकास के नए-नए कार्य किए जा सकेंगे।

ये भी पढे़ंः MP News: BJP विधायकों को CM मोहन यादव का निर्देश..पढ़िए डिटेल

जानिए क्या कहा सीएम साय ने

इसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों में स्थित गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान तथा तमोर पिंगला अभ्यारण्य के क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए 2829.387 वर्ग किमी क्षेत्रफल में गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व बनाया जाएगा। इससे राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा, साथ ही विभिन्न प्रकार के रोजगार सृजित होंगे।

सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह भी पोस्ट कर जानकारी दी है कि जगदलपुर के महारानी अस्पताल परिसर में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण आहार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के पहले अन्नपूर्णा रसोईघर का निर्माण किया गया है। यहां हरदिन करीब 500 मरीजों और अन्य लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक और गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस रसोईघर का संचालन मां दंतेश्वरी महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा हो रहा है।