CM Nayab Saini ने हुड्डा पर लगाया बड़ा आरोप, कह दी ये बात
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि जाट देशभक्त हैं और 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी (BJP) को वोट ही करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया कि राज्य का प्रमुख जाट समुदाय बीजेपी पार्टी से खुश नहीं है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सवाल किया कि विपक्ष का दावा है कि जाट, किसान और मुस्लिम बीजेपी (BJP) के साथ नहीं हैं। इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि मैंने हाल ही में तोशाम में एक रैली की थी, जिसमें जाट समाज ने खुले तौर पर हाथ उठाकर कहा वे बीजेपी को वोट देंगे।
ये भी पढे़ंः किरण चौधरी की जीत पर CM Saini का बड़ा बयान..कहा ‘कांग्रेस ये हिम्मत भी नहीं कर पाई कि…’,
हरियाणा (Haryana) में जाट सबसे प्रभावशाली समूह माना जाता है। प्रदेश में 25 प्रतिशत से ज्यादा जाट मतदाता का है। मुख्यमंत्री सैनी का बयान बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ओर से उठाए गए विवाद की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण है। कंगना ने कहा था कि जब हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों के हजारों किसानों ने कृषि कानूनों को लेकर कई महीनों तक दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन किया था। अगर उस समय शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया जाटों का शोषण-सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पर जाटों का शोषण करने का आरोप लगाया। सीएम सैनी ने कहा कि हुड्डा 2005-2014 के बीच 2 बार मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान हुड्डा ने जाटों का भी शोषण किया। कांग्रेस के लोग कहानी गढ़ रहे हैं कि जाट विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट नहीं करेंगे, लेकिन जाट बीजेपी को वोट दे रहे हैं, जाट देशभक्त हैं। देश के विकास में वो भी योगदान देना चाहते हैं। बल्कि जाट हुड्डा के व्यक्तिगत विकास में योगदान नहीं देना चाहते।
ये भी पढे़ंः कांग्रेस को 4 अक्टूबर के बाद दिखाएंगे असली फिल्म..CM Nayab Saini
मुसलमान भी करेंगे बीजेपी को वोट
सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति समुदाय को लेकर भी झूठी कहानी बनाने का प्रयास कर रही है। जबकि अनुसूचित जाति समुदाय भी बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट देने जा रहा है। कांग्रेस के लोग मुसलमानों के बारे में भी बात करते हैं। मुसलमान भी (BJP को) वोट देंगे। मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा कि पीएम मोदी जो भी योजनाएं शुरू करते हैं वो देश की पूरी आबादी के लिए हैं। उनमें हिंदू या मुस्लिम के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है। कांग्रेस ही हिंदू-मुस्लिम (मुद्दा) उठाकर भेदभाव करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिवाद को भी बढ़ावा देती हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं कांग्रेस की ओर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली द्वारा चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख आगे बढ़वाने की मांग पर निशाना साधा गया था। इस पर भी मुख्यमंत्री सैनी ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि मतदान प्रतिशत कम न हो और कांग्रेस इसलिए चिंतित है कि अगर मतदान प्रतिशत ज्यादा हो जाएगा तो उनकी हार का अंतर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। बीजेपी चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी।