Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में स्थायी वित्त समिति ‘सी’ की बैठक हुई, जिसमें लाखों बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए एक अहम फैसला लिया गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Kurukshetra:पूरे विश्व को पर्यावरण का संदेश देती है गीता:बंडारू दत्तात्रेय
बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत
इस बैठक में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया। राज्य सरकार ने 2 किलोवाट तक के स्वीकृत भार और 100 यूनिट से कम मासिक खपत वाले घरों के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क माफ करने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से लगभग साढ़े 9 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने किया था ऐतिहासिक ऐलान
गौरतलब है कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने 2024-25 के बजट में इस राहत की घोषणा की थी। उनका उद्देश्य यह था कि कम खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ को कम किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उनसे बिजली (Electricity) की न्यूनतम मासिक खपत के लिए कोई शुल्क न लिया जाए।