Punjab News: लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सीएम मान ने प्लान बनाया है। बोले पंजाब (Punjab) में विकास को लेकर वोट मांगेंगे। लोकसभा चुनाव की जंग फतह करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सीएम की रिहायश पर आज संगरूर लोकसभा (Sangrur Lok Sabha) हलके को लेकर रणनीति बनाई बनाई गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: लोकसभा चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मीटिंग के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Cheema) ने मीडिया से बातचीत में सारी बात साफ की। उन्होंने कहा कि मीटिंग में तय किया गया है कि 2 साल में पार्टी ने जो भी काम किए हैं, उन्हें आम लोगों के बीच में लेकर जाएंगे। उन्होंने दावा किया 5 गारंटियों में से 4 पार्टी ने पूरी कर दी हैं। वहीं, जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह उनकी पार्टी ने 2 साल में पूरा कर दिया है। हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी 13-0 से चुनाव जीतेगी।
मीटिंग में कैबिनेट मंत्री व पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिह मीत हेयर, मंत्री अमन अरोड़ा, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत जिले की 9 विधानसभा हलकों के विधायक मौजूद रहे।
बीजेपी पर लोगों ने किया फोकस
जब वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) से पूछा गया कि बीजेपी का फोकस भी अब पंजाब पर लग गया। पार्टी सारी सीटों पर जीतने की रणनीति बना रही है। इस पर उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने भी भाजपा पर फोकस किया हुआ है। इस चुनाव में लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। राज्य के लोग को 3 कृषि कानूनों के बारे में पता है।
वहीं, इन कानूनों को वापस करवाने के लिए चले संघर्ष में 750 किसानों की जान गई थी। बीजेपी पंजाब से भेदभाव करती है। पंजाब के सारे फंड रोके थे।
हमारे किए गए कामों की चुनाव में जीत होगी
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने हमारे किए गए कामों की चुनाव में जीत होगी। वहीं, जिन लोगों केवल राजनीति की हैं, उन्हें चुनाव में हार का मुंह देखना पडे़गा। शिरोमणि अकाली दल (SAD)-बीजेपी के समय में बेदअबी की घटना हुई। इंसाफ मांगते हुए लोगों पर गोलियां चलाईं गईं। पंजाब के लोग इन लोगों को भूले नहीं हैं।
गत 5 साल पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार रही है। लोग उन्हें भूले नहीं हैं। हमने आते ही 43 हजार लोगों को नौकरियां व मुफ्त बिजली जैसी सुविधाएं लोगों को दी हैं।